जमशेदपुर : बड़े करदाताओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए सेल्स टैक्स विभाग ने जमशेदपुर, रांची और धनबाद को कॉरपोरेट सर्किल बनाने का निर्णय लिया है. एक अप्रैल से नये सर्किल में काम किया जाना है. यहां एक करोड़ या उससे अधिक कर देनेवाली कंपनियां और बड़े करदाताओं को सिंगल विंडो सिस्टम के तहत सुविधाएं दी जायेगी.
इसके लिए सेल्स टैक्स विभाग की ओर से पदाधिकारियों की पोस्टिंग की जा रही है. बकाया वसूली से लेकर सभी केस का निबटारा सेंट्रलाइज्ड स्तर पर होगा. सर्किल जमशेदपुर, रांची व धनबाद के ज्वाइंट कमिश्नर के अधीन संचालित होगा.