न्यूयॉर्क. अब तक पुरु षों की ओर से अनचाहे गर्भ से बचने के लिए कंडोम और महिलाओं की ओर से गर्भ निरोधक गोलियां ज्यादा इस्तेमाल की जाती हैं, लेकिन कंडोम का इस्तेमाल न करने की इच्छा रखने वाले पुरु षों के लिए भी अब महिलाओं की तरह गर्भ निरोधक गोलियां उपलब्ध होंगी. अनचाहे गर्भ से बचने के लिए पुरु षों के इस्तेमाल के लिए कम से कम दो उपायों पर वैज्ञानिक काम कर रहे हैं. इनमें से एक एच2-गैमेनडैजोल है और दूसरा जेक्यू 1 मॉलिक्यूल, जिसमें एच2-गैमेनडैजोल शुक्र ाणु को पूरी तरह से विकसित नहीं होने देगा. सामान्य रूप से अपरिपक्व शुक्र ाणु टेस्टिस में प्रवेश करने के बाद पूरा रूप लेते हैं, लेकिन एच2-गैमेनडैजोल उन्हें विकिसत होने से रोक देगा. अमेरिका की यूनिविर्सटी ऑफ कंसास मेडिकल सेंटर में प्रजनन जीव वैज्ञानिक जोसफ ताश ने कहा कि अगर कोई शुक्र ाणु नहीं हो तो अंडाणु उर्वर नहीं हो सकता. दूसरा संभावित कंपाउंड जेक्यू 1 है, जो शरीर को शुक्र ाणु निर्मित करने की दशा में जाने से रोक देगा. ताश इस पर 2001 से काम में जुटे हैं. हालांकि अभी इस जेक्यू 1 मॉलिक्यूल की उस किस्म का पता लगाना होगा, जो टेस्टिकल प्रोटीन पर बिना किसी नुकसान के काम करेगा और इन्हें बाजार में उपलब्ध होने में अभी कई साल लग सकते हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
अब पुरु ष भी ले सकेंगे गर्भ निरोधक गोलियां
न्यूयॉर्क. अब तक पुरु षों की ओर से अनचाहे गर्भ से बचने के लिए कंडोम और महिलाओं की ओर से गर्भ निरोधक गोलियां ज्यादा इस्तेमाल की जाती हैं, लेकिन कंडोम का इस्तेमाल न करने की इच्छा रखने वाले पुरु षों के लिए भी अब महिलाओं की तरह गर्भ निरोधक गोलियां उपलब्ध होंगी. अनचाहे गर्भ से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement