जेएनएसी के 32 सेवानिवृत्त कर्मियों नहीं मिला पेंशन व अनुबंध कर्मियों को दो माह से वेतन

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में मानदेय, संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को वेतन और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को तीन माह से पेंशन राशि नहीं मिली है. पेंशन पाने वालों में कई मृत सेवानिवृत्त कर्मी के आश्रित भी है.

By Prabhat Khabar | May 16, 2024 9:30 PM

जमशेदपुर .

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में मानदेय, संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को वेतन और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को तीन माह से पेंशन राशि नहीं मिली है. पेंशन पाने वालों में कई मृत सेवानिवृत्त कर्मी के आश्रित भी है. जेएनएसी से सेवानिवृत्त हुए 32 कर्मचारियों को पेंशन के लिए लगभग 32 लाख 50 हजार की जरूरत हैं. मार्च, अप्रैल और मई माह का पेंशन नहीं मिलने से कर्मचारी और उनके आश्रित पेंशन के लिए जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय का चक्कर काट रहे है. जहां इन कर्मचारियों ने 60 साल की उम्र तक अपनी सेवा दी. जमशेदपुर अक्षेस में नियमित कर्मचारी भी अछूते नहीं है. उन्हें भी दो माह से वेतन नहीं मिला है. इसके अलावा दैनिक मानदेय पर कार्यरत हेल्पर, सुपरवाइजर, चालक सहित चतुर्थ वर्गीय पद पर कार्यरत कर्मी भी वेतन मिलने की आस लगाये है. उन्हें भी दो माह से वेतन नहीं मिला है. कर्मचारियों का कहना है कि जमशेदपुर अक्षेस के पास पर्याप्त फंड है. बावजूद पेंशन और वेतन राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. जबकि अक्षेस के अधिकारियों का कहना है कि वित्तीय वर्ष समाप्ति के बाद चुनाव होने से विलंब हुआ है. कई कर्मचारियों ने 2019 से लंबित पुराना डीए के लिए आवेदन दिया है. उन्हें एरियर में देने के लिए फाइल बढ़ा दी गयी है. जल्द ही पेंशन और वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version