– अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस वरीय संवाददाता, जमशेदपुरडिमना लेक अलकतरा फैक्टरी से पहले हथियार बंद युवकों ने पिस्तौल की नोक पर दो बाइक समेत दो हजार रुपये लूट लिये. घटना शनिवार रात साढ़े आठ बजे की है. पीडि़त युवकों ने घटना की जानकारी एमजीएम पुलिस को दी. पुलिस युवकों को लेकर बोड़ाम पुलिस की मदद से पटमदा क्षेत्र में छापामारी कर रही है. लुटेरों के पटमदा की तरफ भागने की सूचना मिली है. लुटेरे सात की संख्या में थे. सभी तीन बाइक पर सवार होकर आये थे. ———पटमदा मेला घूमने जा रहे थे युवकलक्कू तंतूबाई ने प्रभात खबर को बताया कि बालीगुमा के गोलगोड़ा निवासी लुसु टुडू, राजीव शरण, हिकीन टुडू तथा सुराई टुडू दो बाइक से पटमदा मेला घूमने जा रहे थे. अलकतरा फैक्टरी के पहले तीन बाइक पर सवार सात युवको ंने कैंची मारकर उनकी बाइक रोकी. चार युवक बाइक से नीचे उतरे और उनपर पिस्तौल तान दी. इसके बाद लुसू की स्पलेंडर (जेएच05एन-8217) तथा ग्लैमर समेत दो हजार रुपये लूट लिये. भागने के क्रम में लुटेरों ने चारों युवकों को धमकी दी और पटमदा की तरफ फरार हो गये. इसके बाद युवक एमजीएम थाना पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.——-शुक्रवार को भी हुई थी छिनतईयुवकों ने बताया कि पटमदा से सब्जी विक्रेताओं के साथ शुक्रवार की रात अलकतरा फैक्टरी के पास रुपये छिनतई की घटना हुई थी. घटना की सूचना किसी ने भी पुलिस को नहीं दी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
एमजीएम : पिस्तौल की नोक पर दो बाईक व रुपये लूटे (मनमोहन 15)
– अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस वरीय संवाददाता, जमशेदपुरडिमना लेक अलकतरा फैक्टरी से पहले हथियार बंद युवकों ने पिस्तौल की नोक पर दो बाइक समेत दो हजार रुपये लूट लिये. घटना शनिवार रात साढ़े आठ बजे की है. पीडि़त युवकों ने घटना की जानकारी एमजीएम पुलिस को दी. पुलिस युवकों को लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement