7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलएफएस : अभिभावकों को बताये पेरेंटिंग के गुर

फोटो दूबे जी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टेल्को स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इस दौरान स्कूल की काउंसिलर रनिता कर्मकार ने उन अभिभावकों को पेरेंटिंग के गुर सिखाये, जिन्हें क्लूनी के बाद एलएफएस में शिफ्ट किया गया था. एचकेजी के करीब 150 अभिभावकों ने इसमें हिस्सा लिया. इस दौरान […]

फोटो दूबे जी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टेल्को स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इस दौरान स्कूल की काउंसिलर रनिता कर्मकार ने उन अभिभावकों को पेरेंटिंग के गुर सिखाये, जिन्हें क्लूनी के बाद एलएफएस में शिफ्ट किया गया था. एचकेजी के करीब 150 अभिभावकों ने इसमें हिस्सा लिया. इस दौरान अभिभावकों को कई अहम जानकारियां दी गयीं. अभिभावकों को एलएफएस की पूरी जानकारी दी गयी. स्कूल के नियम कायदे कानून भी बताये गये. प्रिंसिपल के साथ ही वाइस प्रिंसिपल के बारे भी सबों को अवगत कराया गया. वर्कशॉप के बाद अभिभावकों के फीडबैक भी लिये गये. उन्होंने कहा कि काफी लाभकारी यह सत्र रहा. 2-3 महीने में एक बाद इस तरह के आयोजन होने चाहिए जिससे उन्हें फायदा मिल सके. ——प्रमुख बातें – फैमिली वैल्यू पर दें ध्यान – बच्चों का सिर्फ मां ही नहीं बल्कि पूरा परिवार ध्यान दें – घरों में एक नियम बनायें, जिसका बड़ा छोटा हर कोई समान रूप से पालन करे – मीडिया को अच्छी तरह से इस्तेमाल करें – आप जिस किसी भी धर्म के हों, लेकिन प्रार्थना हमेशा एक साथ जरूर करें – बड़ों का आदर आप खुद करें, बच्चे उसे देख कर सीखेंगे – बच्चे की उम्र भले 6 साल है, लेकिन उन्हें उनकी रेस्पांसिबिलिटी बांटे, वे ब्रश खुद करें, बुक को बैग में खुद डाले – अगर वे मोबाइल से एप डाउनलोड कर वीडियो गेम खेल सकते हैं, तो अपना काम भी कर सकते हैं – बच्चों की परवरिश पर घर में सामूहिक रूप से बात करें – घर के बड़े बुर्जूग का आदर करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें