गोविंदपुर के सुंदरहातू में रहता था चालक रांची जा रही थी बससंवाददाता,जमशेदपुर एमजीएम थाना अंतर्गत बेलाजुड़ी काली मंदिर के पास सीमेंट लदे ट्रक (जेएच05जे/5207) व व्हाइट होर्स बस (डब्ल्यूबी 55ए/ 2195) में ट्रक्कर होने से ट्रक चालक पंकज कुमार(27)की मौके पर ही मौत हो गई. बस पर सवार रांची चुटिया निवासी मो आसिफ समेत कई यात्री घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए दूसरी बस से जमशेदपुर लाया गया. एमजीएम अस्पताल में इलाज के बाद सभी घायलों को छोड़ दिया गया. पंकज छोटा गोविंदपुर के सुंदरहातु का रहने वाला था. वह मूल रूप से बिहार के बिहटा थाना के दिलावरपुर का निवासी था. घटना गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे की है. घटना के बाद एमजीएम पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दुर्घटना के बाद चालक और खलासी बस छोड़ कर फरार हो गये. बस यात्रियों के चिल्लाने के बाद पास के लोग वहां पहुंचे. सूचना पाकर एमजीएम पुलिस पहुंची. पुलिस ने ट्रक में फंसे चालक पंकज के शव को निकाल कर भेजवाया. थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पंकज शहर में अकेले रहता था. उसके परिजनों को सूचना दे दी गयी है. वे लोग देर शाम शहर पहुंचे.कोलकाता से रांची जा रही थी बस बताया जाता है कि व्हाइट हॉर्स बस कोलकाता से रांची जा रही थी. वहीं सीमेंट लदा ट्रक जमशेदपुर की ओर से आ रहा था. इस बीच काली मंदिर के पास दोनों में टक्कर हो गई. दूसरे बस के चालकों ने रुक कर घायल यात्रियों की मदद की. घायल यात्रियों को इलाज के लिए एमजीएम लेकर आये. वहीं कुछ लोग दूसरी बस से रांची के लिए रवाना हो गये.
BREAKING NEWS
Advertisement
एमजीएम : ट्रक-बस में भिड़ंत, ट्रक चालक की मौत(फोटो : मनमोहन का)
गोविंदपुर के सुंदरहातू में रहता था चालक रांची जा रही थी बससंवाददाता,जमशेदपुर एमजीएम थाना अंतर्गत बेलाजुड़ी काली मंदिर के पास सीमेंट लदे ट्रक (जेएच05जे/5207) व व्हाइट होर्स बस (डब्ल्यूबी 55ए/ 2195) में ट्रक्कर होने से ट्रक चालक पंकज कुमार(27)की मौके पर ही मौत हो गई. बस पर सवार रांची चुटिया निवासी मो आसिफ समेत कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement