14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद् ने किया आयोजन

(फोटो ऋषि की होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद् की ओर से मंगलवार को डॉ परमेश्वर दुबे शाहाबादी जयंती सह बासंती काव्य संध्या का आयोजन किया गया. तुलसी भवन के सभा कक्ष में हुए उक्त आयोजन में सर्व प्रथम मुख्य अतिथि डॉ बच्चन पाठक सलिल सहित सभी प्रतिभागियों ने स्वर्गीय शाहाबादी के चित्र […]

(फोटो ऋषि की होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद् की ओर से मंगलवार को डॉ परमेश्वर दुबे शाहाबादी जयंती सह बासंती काव्य संध्या का आयोजन किया गया. तुलसी भवन के सभा कक्ष में हुए उक्त आयोजन में सर्व प्रथम मुख्य अतिथि डॉ बच्चन पाठक सलिल सहित सभी प्रतिभागियों ने स्वर्गीय शाहाबादी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष डॉ नर्मदेश्वर पांडेय ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम भाईचारे की भावना का प्रसार करते हैं. बसंत ऋतु की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस ऋतु के आते ही मानव हृदय में नूतन संवेदनाओं का संचार होने लगता है. ऋतुराज बसंत का आगमन अपने आप में एक सुखद अनुभूति है, जिसमें दिशाएं पुलकित हो उठती हैं और विहंग चहकने लगते हैं. डॉ सलिल ने शाहाबादी के जीवन से जुड़े संस्मरण सुनाये तो कन्हैया सिंह ‘सदय’ ने ‘डॉ शाहाबादी की रचनाओं शृंगार’ विषय पर अपना आलेख प्रस्तुत किया. सरोज कुमार सिंह ‘मधुप’ ने स्व शाहाबादी की दो कविताओं का पाठ किया तो संचालनयमुना तिवारी ‘व्यथित’ ने किया. कार्यक्रम के दूसरे चरण में बसंतोत्सव से संबंधित रचनाएं सुनायीं. श्रीराम पांडेय भार्गव ने सुनाया ‘बगिया में अमलतास फुलाइल, फागुन आइल का…’ उनके अलावा अमित रंजन पांडेय, कैलाशनाथ शर्मा, सरोज कुमार सिंह ‘मधुप’, शैलेंद्र पांडेय ‘शैल’, कन्हैया सिंह ‘सदय’, उदय प्रताप ‘हयात’, दिलीप ओझा, यमुना तिवारी ‘व्यथित’ आदि ने भी अपनी कविताएं सुनायीं. समारोह में उमेश चतुर्वेदी, कृष्णकांत ओझा, रंजन भुइयां आदि अन्य अनेक लोग भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें