जमशेदपुर: टाटा स्टील के सेंट्रल वर्क्स काउंसिल (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में कर्मचारी को हटाने का विरोध हुआ. टाटा वर्कर्स यूनियन ने सीआरएम कर्मचारी की नौकरी वापस करने की मांग की गयी. सीडब्ल्यूसी की बैठक शुक्रवार की शाम शुरू हुई. इसमें पहला मुद्दा एक कर्मचारी का उठा, जिसको नो केस कर किनारे कर दिया गया. दूसरा मामला सीआरएम कर्मचारी मिथलेश कुमार का आया. मिथलेश कुमार पर आरोप था कि उन्होंने विभाग की चायपत्ती और चीनी समेत अन्य सामान को गायब करने की कोशिश की.
उनके पास से एक गाड़ी में सामान भी जब्त किया गया था. इस मामले में यूनियन की ओर से कहा गया कि जानबूझकर कर्मचारी को फंसाने की कोशिश की गयी है क्योंकि सिक्यूरिटी कंट्रोल रूम ने उनको फोन पर बुलाया और कर्मचारी खुद वहां पहुंच गये. ऐसे में अगर गलत नीयत से काम किया गया होता तो खुद सिक्यूरिटी के पास वे क्यों जाते. प्रबंधन की ओर से कहा गया कि कर्मचारी दोषी हैं और उनको सजा होनी चाहिए.
इस पर यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह समेत अन्य ऑफिस बियर्स ने कहा कि कर्मचारी को फंसाया गया है. इस मुद्दे पर एक घंटे तक बहस होती रही, जिसके बाद बैठक समाप्त हो गयी. इस दौरान कंपनी के वीपी टीवी नरेंद्रण भी मौजूद थे. हालांकि, इस संबंध में कुछ भी कहने से पदाधिकारी बचते रहे.