लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर रक्तदान महादान है. रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूकर करने और जोड़ने की जरूरत है. उक्त बातें जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वोलेंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि रुचि नरेंद्रन ने कहीं. उन्होंने कहा कि रक्तदान के अभियान में स्कूल व कॉलेज के छात्रों को जोड़ने की जरूरत है. इससे पूर्व सम्मेलन का उद्घाटन रुचि नरेंद्रन, केयू के वीसी आरपी सिंह, डॉ अमित मुखर्जी, बेली बोधनवाला व डॉ डीपी समादार ने किया. इसके बाद अतिथियों ने कबूतर उड़ा कर झंडोत्तोलन किया. इस दौरान डॉ बीपी चौरासिया, जूली व डॉ एसके मंडल आदि मौजूद थे. सोच-समझकर प्रयोग में लायें ब्लड सम्मेलन में डॉक्टर डीपी समादार ने कहा कि चिकित्सकों को सोच-समझकर रक्त का प्रयोग करना चाहिये. केयू के वीसी आरपी सिंह ने कहा कि इस अभियान से छात्रों को जोड़ने का आह्वान किया. बेली बोधनवाला ने कहा कि इस प्रोग्राम में शामिल लोग एक्शन प्लान बनाकर काम करें. इस दौरान डॉ अमित मुखर्जी, मोहन कुमार, एसएन ठाकुर व स्वामी मनोरंजन महाराज आदि मौजूद रहे. रक्त की कमी दूर हो संस्था के सुनील मुखर्जी ने बताया कि इस सेमिनार में पूरे झारखंड राज्य के कैंप आयोजित करने वाले पदाधिकारी सहित अन्य लोग शामिल हैं. सेमिनार का मुख्य उदेश्य है पूरे झारखंड राज्य में स्थित ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो दूर करना है.
BREAKING NEWS
Advertisement
जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वोलेंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन का प्रथम राज्य स्तरी सम्मेलन
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर रक्तदान महादान है. रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूकर करने और जोड़ने की जरूरत है. उक्त बातें जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वोलेंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि रुचि नरेंद्रन ने कहीं. उन्होंने कहा कि रक्तदान के अभियान में स्कूल व कॉलेज के छात्रों को जोड़ने की जरूरत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement