– 12 करोड़ की लागत से हुआ था सड़क चौड़ीकरण वरीय संवाददाता, जमशेदपुर12 करोड़ की लागत से मानगो-पारडीह रोड चौड़ीकरण के बावजूद जाम की समस्या जस की तस है. अवैध पार्किंग, ठेलानुमा दुकान एवं रोड किनारे सामान रखने के कारण ऐसी स्थिति हुई है. रोजाना मानगो चौक से लेकर यूको बैंक तक, पायल सिनेमा हॉल से बड़ा हनुमान मंदिर तक और रोड नंबर 2 से थाना तक जाम लग रहा है. मानगो चौक से यूको बैंक तक सड़क के दोनों ओर वाहन खड़े कर अवैध स्टैंड बना दिया गया है. दुकानों के सामने गाडि़यों की पार्किंग होने के कारण जाम लग रहा है. पायल टॉकिज के सामने सड़क किनारे पार्किंग की जाती है. नयी फिल्म लगने पर शो के समय में एक-एक घंटा जाम लग जाता है. एक ओर ठेलानुमा दुकान के कारण जाम की समस्या हो रही है. पायल टॉकिज से लेकर हनुमान मंदिर तक चौड़ा किये गये सड़क को दुकानदारों ने सामान रखने का स्थान बना दिया है. बड़े-बड़े मिक्सर मशीन, जनरेटर सड़क किनारे रखे हुए हैं. इसके कारण जाम लग रहा है. गांधी मैदान के सामने से लेकर मानगो थाना के बीच रोड किनारे ठेलानुमा दुकानों एवं गाडि़यों की पार्किंग के कारण जाम लग रहा है. मानगो अक्षेस के अनुसार डिवाइडर बना कर सड़क को टू वे बनाने का काम चल रहा है. डिवाइडर लग जाने के बाद जाम एवं अवैध पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
मानगो-पारडीह रोड में जाम की समस्या कायम (फोटो एमएम 11 से 14)
– 12 करोड़ की लागत से हुआ था सड़क चौड़ीकरण वरीय संवाददाता, जमशेदपुर12 करोड़ की लागत से मानगो-पारडीह रोड चौड़ीकरण के बावजूद जाम की समस्या जस की तस है. अवैध पार्किंग, ठेलानुमा दुकान एवं रोड किनारे सामान रखने के कारण ऐसी स्थिति हुई है. रोजाना मानगो चौक से लेकर यूको बैंक तक, पायल सिनेमा हॉल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement