जमशेदपुर: मानगो चेपापुल के समीप वाटिका ग्रीन वैली स्थित स्विमिंग पूल में डूबने से ढ़ाई वर्ष के बच्चे उज्जैर की मौत हो गयी. उज्जैर अपने साथियों के साथ स्विमिंग पूल के पास खेलने गया था, इसी क्रम में वह डूब गया. घटना के बाद परिवार वाले उज्जैर को इलाज के लिए पहले एमजीएम अस्पताल और वहां से टीएमएच ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उज्जैर घर का इकलौता बेटा था. घटना दिन के एक बजे से 1.30 बजे के बीच की है. गुरुवार की शाम को उज्जैर को साकची कब्रिस्तान में सुपूर्द-ए-खाक कर दिया गया.
स्थानीय लोगों के मुताबिक उज्जैर के पिता मिरजा हमीद वाटिका ग्रीन वैली के जासमीन अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर एक में रहते हैं. वह साउदी में काम करते हैं. कुछ दिनों पहले ही साउदी से लौटे हैं. उन्हें एक बड़ी बेटी उरवा है.
उज्जैर छोटा बेटा था. दादा की साकची में फर्नीचर की दुकान है. उज्जैर के घर पर ताउ की फैमिली आयी हुई है. उज्जैर ताउ के बच्चों के साथ (सभी की उम्र तीन से पांच वर्ष के अंदर होगी) दिन के एक बजे के लगभग स्विमिंग पूल पर खेलने गया. इस बीच उज्जैर स्वीमिंग पुल में गिर गया और डूबने लगा. उज्जैर के साथ गये बच्चे वहां से भागकर घर पहुंचे और इसकी जानकारी दी. बाद में परिवार के लोगो ने स्विमिंग पूल से उज्जैर को निकाला और अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.