7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

फोटो4 केबीआर 3 – मंचासीन अधिकारी व संबोधित करते मुख्य अतिथि.संवाददाता, किरीबुरूइंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस (कोलकाता रीजन) के निर्देशानुसार प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी उषा मार्टिन की विजय -2 आयरन माइंस में 15वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बतौर मुख्य अतिथि उषा मार्टिन खदान के प्रमुख सह […]

फोटो4 केबीआर 3 – मंचासीन अधिकारी व संबोधित करते मुख्य अतिथि.संवाददाता, किरीबुरूइंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस (कोलकाता रीजन) के निर्देशानुसार प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी उषा मार्टिन की विजय -2 आयरन माइंस में 15वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बतौर मुख्य अतिथि उषा मार्टिन खदान के प्रमुख सह एजेंट एमबी सिंह ने कहा कि वायु, जल, पेड़, पौधे, जीव-जंतु सभी पर्यावरण के अभिन्न अंग हैं. इनका संरक्षण सर्वप्रथम जरूरी है. इनका संरक्षण नहीं हुआ तो गंभीर परिणाम पर्यावरण व मानव समाज को उठाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पर्यावरण के साथ-साथ खनिज का संरक्षण भी जरूरी है. पहले लो 65 ग्रेड का अयस्क खोजते थे एवं आज 55 ग्रेड खोज रहे हैं. आने वाले दिन में 45 ग्रेड का अयस्क खोजेंगे. ऐसी स्थिति में कम ग्रेड के अयस्क को फेकें नहीं बल्कि व्यवस्थित रूप से उसका संरक्षण करें.निरीक्षण दल के कन्वेनर एस सी प्रधान (उप महाप्रबंधक, रूंगटा) ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए खदान के आस-पास चेक डैम का निर्माण, पौधरोपण, सड़कों पर पानी का छिड़काव, वर्षा के पानी को रोकने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, खाली तमाम स्थानों पर पौधरोपण, साफ-सफाई आदि का कार्य करना जरूरी है. इस दौरान श्री राव (चिरिया, खदान), पीके रथ (ठकुरानी माइंस), एसकेसी प्रसाद (साहा ब्रदर्स), श्री पांडा आदि ने भी संबोधित किया. स्वागत भाषण मनोज कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन एसके सिंह ने किया. इस दौरान मंगल सिंह गिलुवा (मुखिया), जुनू पूर्ति, हाजा हेंब्रम, रामाशीष कुमार, श्री दुबे, मुन्ना मिश्रा आदि दर्जनों उपस्थित थे. पर्यावरण के मद्देनजर रिश्ता टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें