14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में आठ स्थानों में 9 से खुलेंगे आधार केंद्र

आधार की वर्तमान स्थितिजिले की कुल आबादी- 22, 91, 032अब तक हुआ आधार इनरॉलमेंट- 20 लाख 257ग्रामीण क्षेत्र के इनरॉलमेंट का प्रतिशत- 82.5 प्रतिशतशहरी क्षेत्र का इनरॉलमेंट- 87 प्रतिशतकहां-कहां चल रहे हैं केंद्र- मउभंडार इस्ट, मउभंडार वेस्ट, उलदा, पटमदा ब्लॉक, मुसाबनी के सुरदा पंचायत, पोटका के आसनबनी व शहरी क्षेत्र में अलग कारवी एजेंसी बिष्टुपुर.वरीय […]

आधार की वर्तमान स्थितिजिले की कुल आबादी- 22, 91, 032अब तक हुआ आधार इनरॉलमेंट- 20 लाख 257ग्रामीण क्षेत्र के इनरॉलमेंट का प्रतिशत- 82.5 प्रतिशतशहरी क्षेत्र का इनरॉलमेंट- 87 प्रतिशतकहां-कहां चल रहे हैं केंद्र- मउभंडार इस्ट, मउभंडार वेस्ट, उलदा, पटमदा ब्लॉक, मुसाबनी के सुरदा पंचायत, पोटका के आसनबनी व शहरी क्षेत्र में अलग कारवी एजेंसी बिष्टुपुर.वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिले में आठ स्थानों पर 9 फरवरी से परमानेंट यूआइडी इनरॉलमेंट सेंटर खोले जायेंगे. इसकी स्वीकृति मिल गयी है. सोमवार को डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने यूटीएल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में 11 प्रखंड एवं तीन निकाय के मुख्यालय मंे आधार केंद्र खोलने का प्रस्ताव दिया था, जिस पर यूटीएल द्वारा जल्द निर्णय लेने का भरोसा दिया गया था.यूटीएल द्वारा बोड़ाम, पटमदा, चाकुलिया, जमशेदपुर, घाटशिला, मुसाबनी, पोटका प्रखंड एवं जमशेदपुर अक्षेस में यूआइडी इनरॉलमेंट सेंटर खोलने की मंजूरी दी है. ये सेंटर 9 फरवरी से खुलेंगे. जिले में पूर्व से छह स्थानों पर सेंटर चल रहे थे. विभिन्न योजनाओं में डीबीटी लागू होने के कारण आधार की अनिवार्यता बढ़ गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें