17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जॉब करनेवाले युवा को आवास ऋण

जमशेदपुर: केनरा बैंक ने 21-45 साल के नौकरी पेशा वालों को घर बनाने या खरीदने के लिए युवा आवास ऋण (यूथ होम लोन) देने की घोषणा की है. इस योजना के तहत मिले आवास ऋण को 30 साल में लौटाना है. इसकी अधिकतम राशि 75 लाख रुपये तय की गयी है, जिस पर बैंक 10.20 […]

जमशेदपुर: केनरा बैंक ने 21-45 साल के नौकरी पेशा वालों को घर बनाने या खरीदने के लिए युवा आवास ऋण (यूथ होम लोन) देने की घोषणा की है. इस योजना के तहत मिले आवास ऋण को 30 साल में लौटाना है. इसकी अधिकतम राशि 75 लाख रुपये तय की गयी है, जिस पर बैंक 10.20 प्रतिशत की दर से ब्याज लेगा.

उक्ताशय की जानकारी बिष्टुपुर स्थित केनरा बैंक के मुख्य प्रबंधक एमके चतुर्वेदी ने दी. उन्होंने बताया कि केनरा बैंक होम लोन की स्कीम अन्य ग्राहकों के लिए तो पहले से ही चल रही है, लेकिन यह स्कीम युवाओं पर फोकस कर बनायी गयी है. दो साल से एक ही संस्थान में लगातार कार्य करनेवाले युवाओं को ही इसका लाभ मिलेगा. उन्हें अपनी सैलरी स्लीप के माध्यम से आवेदन देना होगा. इसके बाद लोन की प्रक्रिया पूरी होने से नौकरीपेशा वालों से आइडी, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. व्यवसायी या अन्य लोगों को जो होम लोन दिया जाता है वह उनके टर्नआउट का चार गुणा अधिक होता है, लेकिन युवा आवास लोन वेतन का पांच गुणा मिलेगा. जिन भवन-फ्लैट या जमीन को केनरा बैंक ने एप्रूव कर रखा है, वहां 24 घंटे के अंदर और जो नये होंगे उनमें 3-7 दिनों के अंदर प्रक्रिया को पूरा कर लोन दिया जायेगा.

हाइ एजुकेशनवालों को विद्या तुरंत लोन
केनरा बैंक द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों में दाखिला लेनेवाले छात्रों को विद्या तुरंत लोन प्रदान किया जाता है. आइआइएम, एनआइटी, आइआइटी के अलावा अन्य कुछ संस्थानों में दाखिला लेनेवाले छात्रों को बैंक की ओर से 30 लाख या उससे अधिक का लोन भी दिया जाता है. इसे चुकाने की अवधि का भी निर्धारण किया गया है.
सबसे अधिक एफडी रेट 9.60 फीसदी
केनरा बैंक द्वारा 444-555 दिनों के लिए एफडी करानेवालों को 9.10 प्रतिशत दर से ब्याज प्रदान किया जाता है, जबकि सीनियर सिटीजन को इसी अवधि के लिए 9.60 प्रतिशत ब्याज बैंक प्रदान कर रहा है. मुख्य प्रबंधक ने दावा किया कि उनका रेट अन्य सभी बैंकों से अधिक है. सीनियर सिटीजन वाले खाते का लाभ लेने के लिए उम्र प्रमाण का कोई भी पत्र दिखाना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें