जमशेदपुर: धानचटानी स्थित गुरुकुल में टावर इरेक्शन (नया टावर बनाने ) का कोर्स शुरू हो रहा है. पहले बैच में 25 युवकों को प्रशिक्षण मिलेगा. गुरुकुल के प्राचार्य अनिल कुमार सिंह ने यह जानकारी दी. प्रशिक्षण 90 दिनों का होगा. प्रशिक्षण के बाद नियुक्ति होने पर टाटा पावर की देखरेख में युवक कार्यरत रहेंगे.
युवकों को प्रतिमाह 9500 रु वेतन मिलेगा. प्रशिक्षित युवकों का 8 लाख का बीमा भी हेागा. मौसम में किसी प्रकार की बाधा आने पर कार्य नहीं होने पर भी उन्हें वेतन मिलेगा. जबकि बारिश के दिनों में एक से डेढ़ माह की छुट्टी व वेतन भी मिलेगा.
10 फरवरी तक होगा नामांकन : प्रशिक्षण के लिए नामांकन 1 0 फरवरी तक चलेगा. टावर इरेक्शन (अस्टिेंट फीटर ) के लिए कुल 25 सीट है. प्रशिक्षण लेने वाले युवकों की उम्रसीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम योग्यता 5 वीं से 9 वीं तक अनिवार्य है. प्रशिक्षण के दौरान युवकों को नाबार्ड द्वारा 7500 रु लोन दिया जायेगा. नामांकन के लिए युवक प्राचार्य अनिल कुमार सिंह से मोबाइल नंबर 9572612035, 8409277744, 8294654344 पर संपर्क कर सकते हैं.