17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटमदा : माओवादी के नाम डोमन से डेढ़ लाख की फिरौती मांगी

फोटो है, दिलीप 1 डोमन महतो, 3 डोमन को माओवादी के नाम भेजे गये पत्र.प्रतिनिधि, पटमदापटमदा के कुमीर कोचा कुली निवासी डोमन महतो को पत्र भेज कर माओवादी के नाम डेढ़ लाख रुपये की फिरौती मांगी गयी है. मामले को लेकर डोमन महतो का परिवार काफी दहशत में है. घटना की जानकारी बुधवार को डोमन […]

फोटो है, दिलीप 1 डोमन महतो, 3 डोमन को माओवादी के नाम भेजे गये पत्र.प्रतिनिधि, पटमदापटमदा के कुमीर कोचा कुली निवासी डोमन महतो को पत्र भेज कर माओवादी के नाम डेढ़ लाख रुपये की फिरौती मांगी गयी है. मामले को लेकर डोमन महतो का परिवार काफी दहशत में है. घटना की जानकारी बुधवार को डोमन के परिवार द्वारा कमलपुर थाना प्रभारी महावीर उरांव को दी गयी. धमकी भरे पत्र में डोमन महतो को संबोधित करते हुए लिखा गया है कि ‘डोमन तुम्हारे नाम से फिक्स डिपोजिट रुपये निकला है और तुम्हारे दामाद के पास भी काफी पैसा है, इसलिए डेढ़ लाख रुपये तुम्हें छह फरवरी की शाम गांव के बहाल बांध में पहुंचाना है. यह पैसा अकेले अपने बेटे के हाथ से बिना टॉर्च लिए भेजना है. इस बात की किसी को जानकार देने पर जान से हाथ धोना पड़ेगा.’ धमकी भरे पत्र में माओवादी जिंदाबाद, एमसीसी लाल बिल्ला जिंदाबाद, माओवादी झुंझका दस्ता लिखा हुआ है. यह पत्र लाल स्याही से बांग्ला भाषा में लिखी गयी है.सबेरे दरवाजा खुलते ही पत्र मिला : डोमनकुमीर गांव निवासी डोमन महतो ने बताया कि बुधवार सुबह दरवाजा खोलते ही आंगन में पड़े लिफाफे में भरा एक पत्र मिला. पत्र को पढ़ते ही पूरा परिवार सहम गया. इसके बाद घटना की जानकारी पहले जमशेदपुर में रहने वाले दामाद व बेटी को दी. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. यह शरारती तत्व का काम है : पुलिस कमलपुर थाना प्रभारी महावीर उरांव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही कुमीर गांव जाकर डोमन के परिवार से पूछताछ की है. माओवादी के नाम लिखे गये पत्र को भी देखा गया. यह शरारती तत्व काम लगता है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें