21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया ने धोती-साड़ी का किया वितरण

फोटोआरजेएन 1 – धोती-साड़ी वितरण करते मुखिया.प्रतिनिधि, राजनगरसोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना वित्तीय वर्ष 2014-15 के अंतर्गत बीपीएल, अंत्योदय एवं अतिरिक्त बीपीएल परिवार के लाभुकों को प्रति साड़ी 10 रुपये एवं प्रति धोती 10 रुपये की दर से प्रखंड क्षेत्र के पोटका पंचायत अंतर्गत कृषि उद्यमिता केंद्र जोलडीहा में वितरित किया गया. धोती- साड़ी […]

फोटोआरजेएन 1 – धोती-साड़ी वितरण करते मुखिया.प्रतिनिधि, राजनगरसोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना वित्तीय वर्ष 2014-15 के अंतर्गत बीपीएल, अंत्योदय एवं अतिरिक्त बीपीएल परिवार के लाभुकों को प्रति साड़ी 10 रुपये एवं प्रति धोती 10 रुपये की दर से प्रखंड क्षेत्र के पोटका पंचायत अंतर्गत कृषि उद्यमिता केंद्र जोलडीहा में वितरित किया गया. धोती- साड़ी वितरण की शुरुआत मुखिया सिलमोहन पूर्ति एवं पंचायत समिति सदस्य बसंती बेंकुड़ा के हाथों की गयी. धोती-साड़ी वितरण करने के पश्चात मुखिया सिलमोहन पूर्ति ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार ने इस योजना की घोषणा की थी. सरकार अब इस योजना को लागू कर गरीबों के बीच धोती-साड़ी वितरित कर रही है. इस योजना से गरीबों को काफी राहत मिलेगी. ऐतिहासिक दावना मेला शुरूराजनगर. सरायकेला प्रखंड क्षेत्र के छोटा दावना गांव में माघ पूर्णिमा के अवसर पर पूजा करने के पश्चात मुर्गा उड़ान किया गया तथा मेला की शुरुआत की गयी. छोटा दावना गांव में लगने वाला यह मेला पहले एक सप्ताह तक चलता था. अब मेला में कटौती कर दी गयी है. मेला में अब दो दिन ही भीड़ लगती है. इस वर्ष आगामी 5 फरवरी को बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता एवं 6 फरवरी को नाहा गाड़ी नाच एवं छापोल-छापोल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. मेले की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें