जमशेदपुर: नगर भ्रमण पर आये दक्षिण कोरिया के छात्र-छात्राओं के दल ने बुधवार को साकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस का दौरा किया. इस 16 सदस्यीय दल ने कॉलेज की छात्रओं से मिल कर विचारों का आदान-प्रदान किया.
साथ ही कोरियाई संस्कृति व परंपरा के बारे में बताते हुए, भारतीय विशेषकर झारखंडी संस्कृति के बारे में जाना. कोरियाई छात्रों ने कॉलेज में रंगारंग प्रस्तुति भी दी. फैन डांस कर दल की छात्राओं ने मनमोहक छटा बिखेर दी. कॉलेज की छात्राओं, शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों ने इसकी खूब सराहना की.
वहीं, कोरिया के छात्रों ने ताइक्वांडो का प्रदर्शन कर आत्मरक्षा के प्रति यहां की छात्राओं को जागरूक किया. आरंभ में दीप प्रज्वलित कर कॉलेज की प्राचार्या डॉ उषा शुक्ल ने कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कोरियाई छात्रों के दल का स्वागत करते हुए कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम को महत्वपूर्ण बताया. कार्यक्रम में डॉ अमिताभ बोस, डॉ सतरूपा श्रीवास्तव समेत छात्राएं व शिक्षक मौजूद थे.