14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कतैता में सड़क, बिजली, पानी की समस्या चरम

फोटो2 केबीआर 1 – समस्या बताते ग्रामीण मुंडा व अन्य.संवाददाता, किरीबुरूसीआरपीएफ की 197 बटालियन के रहमोकरम पर नक्सल प्रभावित कलैता गांव के 75 परिवार जैसे-तैसे जीवन गुजर-बसर कर रहे हैं. जबकि सरकार ने अब तक उपेक्षा ही की है. ग्रामीण मुंडा कोलाय लागुरी, पातरस बिरुली आदि ग्रामीणों ने बताया कि सीआरपीएफ हमें चावल, जरूरत के […]

फोटो2 केबीआर 1 – समस्या बताते ग्रामीण मुंडा व अन्य.संवाददाता, किरीबुरूसीआरपीएफ की 197 बटालियन के रहमोकरम पर नक्सल प्रभावित कलैता गांव के 75 परिवार जैसे-तैसे जीवन गुजर-बसर कर रहे हैं. जबकि सरकार ने अब तक उपेक्षा ही की है. ग्रामीण मुंडा कोलाय लागुरी, पातरस बिरुली आदि ग्रामीणों ने बताया कि सीआरपीएफ हमें चावल, जरूरत के सामान, दवा आदि देती रहती है. जबकि सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार की सुविधा प्राप्त नहीं है. गांव में आठ चापाकल में मात्र एक ठीक व सभी खराब है. मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, वन भूमि का पट्टा, राशन कार्ड कुछ के पास है एवं कुछ के पास नहीं है. गांव में सड़क, बिजली, पानी की समस्या चरम पर है. गांव में एक भी आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है. सरकार सप्ताह में एक दिन चिकित्सा शिविर का आयोजन करे. क्योंकि दूषित पानी पीकर ग्रामीण निरंतर बीमार हो रहे हैं. गांव से किरीबुरू जाने का संपर्क रोड तक नहीं है. सरकार हमारी मांगों का यथाशीघ्र समाधान कर हमारी बुनियादी सुविधाओं को बहाल कराये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें