14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेल्थ बुलेटिन – डॉ शानदार रिजवी

डॉ शानदार रिजवी,डेंटिस्टकैविटी : स्टीकी फूड से परहेज करेंअक्सर बच्चों के चॉकलेट की वजह से दांत सड़ जाते हैं. दांतों में कैविटी की समस्या ज्यादातर स्टीकी फूड खाने के कारण होता था. चॉकलेट, बिस्किट, चिप्स, फास्ट फूड आदि दांतों में चिपक जाते हैं. इनसे एसिड बनता है. जो दांतों में कैविटी का कारण बनता है. […]

डॉ शानदार रिजवी,डेंटिस्टकैविटी : स्टीकी फूड से परहेज करेंअक्सर बच्चों के चॉकलेट की वजह से दांत सड़ जाते हैं. दांतों में कैविटी की समस्या ज्यादातर स्टीकी फूड खाने के कारण होता था. चॉकलेट, बिस्किट, चिप्स, फास्ट फूड आदि दांतों में चिपक जाते हैं. इनसे एसिड बनता है. जो दांतों में कैविटी का कारण बनता है. शुरुआती दिनों में इसका पता नहीं चलता लेकिन जैसे-जैसे यह बढ़ता है दांतों में सेनसिटिविटी (झनझनाहट) का एहसास होता है. ठंडा और गर्म खाद्य पदार्थ खाने पर दर्द का होता है, जो काफी देर तक रहता है. इससे बचाव के लिए स्टीकी फूड से परहेज करना चाहिए. यदि ऐसे पदार्थ खा भी लें तो उसके बाद दांतों की अच्छी तरह से सफाई कर लेनी चाहिए. खासकर रात में दांतों की सफाई (ब्रश) जरूर करना चाहिए. इसके अलावा चार महीने में एक बार दांतों को डेंटिस्ट से जरूर दिखाना चाहिए. बीमारी- दांतों में कैविटीलक्षण- दांतों में झनझनाहट, ठंडा और गर्म खाद्य पदार्थ खाने पर दांतों में दर्द. उपाय- स्टीकी फूड से परहेज करें, डॉक्टर की सलाह लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें