10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माघ बोंगा गुरु दर्शन आज ( फोटो डीएस 2

-पंडित रघुनाथ मुर्मू के पैतृक आवास डांडबुश में जुटेंगे लोग -झारखंड, बंगाल, बिहार व असम के करेंगे शिरकत-पवित्र धर्म ग्रंथ हितल का होगा पाठ संवाददाता, जमशेदपुर ओल गुरु पंडित रघुनाथ मुर्मू माघ बोंगा बुरू कुनामी ञेपेल कार्यक्रम सोमवार को होगा. कार्यक्रम पंडित रघुनाथ मुर्मू के पैतृक गांव ओडि़शा रायरंगपुर के डांडबुश-डाहारडीह में आयोजित किया गया […]

-पंडित रघुनाथ मुर्मू के पैतृक आवास डांडबुश में जुटेंगे लोग -झारखंड, बंगाल, बिहार व असम के करेंगे शिरकत-पवित्र धर्म ग्रंथ हितल का होगा पाठ संवाददाता, जमशेदपुर ओल गुरु पंडित रघुनाथ मुर्मू माघ बोंगा बुरू कुनामी ञेपेल कार्यक्रम सोमवार को होगा. कार्यक्रम पंडित रघुनाथ मुर्मू के पैतृक गांव ओडि़शा रायरंगपुर के डांडबुश-डाहारडीह में आयोजित किया गया है. इसमें पूरे देश भर के संताल पहुंचेंगे. संताल समाज के लोग गुरु गोमके को उनके द्वारा किये गये कार्यों के लिए उन्हें याद करेंगे. सुबह में उनके समाधि स्थल में जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. गुरु दर्शन के पश्चात पवित्र धर्म ग्रंथ हितल का पाठ करेंगे. सामाजिक संस्था परसी सीञ चांदो गुरू गोमके पंडित रघुनाथ मुर्मू महाल माडवा व गुरु गोमके के परिवार की अगुवाई में यह आयोजन हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें