इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रधान सचिव डॉ संजय कुमार को इस मामले को सुलझाने का निर्देश दिया. प्रधान सचिव डॉ संजय कुमार ने इस मामले में बातचीत की.
उन्होंने आश्वासन दिया कि बच्चों का भविष्य किसी भी हाल में बरबाद नहीं होगा. उनकी परीक्षा कैसे हो, इसका रास्ता निकाला जायेगा. गौरतलब है कि केएमपीएम इंटर कॉलेज की मान्यता नहीं होने के कारण कई बच्चों का भविष्य अधर में है. इसे लेकर हर स्तर पर कदम उठाया गया, लेकिन कोई रिजल्ट नहीं निकला.