जमशेदपुर : बारीडीह निवासी टेंपो चालक पिंटू शर्मा (18) ने शनिवार दोपहर घर में फांसी लगा ली. उसे गंभीर हालत में पिता रामाश्रय सहित अन्य परिजन एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. पिंटू के पिता ने बताया कि वह दोपहर 12 बजे घर के बाहर स्थित नलका पर हाथ-मुंह धोने के बाद कमरे के अंदर चला गया.
12:15 पर कमरे में जाकर देखा तो वह फंदे से झूल रहा था. शोर मचाकर पड़ोसियों को उन्होंने इकट्ठा किया और उसे उतारने के बाद अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गयी. रामाश्रय पेशे से कारपेंटर हैं.