जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबरों ने भी एसोसिएट्स कल्चर के कर्मचारियों के इंसेंटिव बोनस (आइबी) पर प्वाइंट वैल्यू में पहले सुधार करने, फिर उसके अनुसार रिवीजन करने की मांग की है. सहायक सचिव सतीश सिंह द्वारा यह मुद्दा उठाये जाने के बाद शनिवार को कमेटी मेंबर यूनियन कार्यालय पहुंचे.
वहां यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ उनकी बैठक हुई. कमेटी मेंबरों ने कहा कि आइबी पर प्वाइंट को पहले रिवाइज कर खामियां दूर की जायें. उसके बाद नये सिरे से समझौता किया जाये ताकि एसोसिएट्स को न्याय मिल सके.यूनियन पदाधिकारियों ने मुद्दा सही बताते हुए कहा कि वे गंभीरता से मैनेजमेंट के साथ इस संबंध में बात करेंगे.