वरीय संवाददाता, जमशेदपुरप्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत जिले में 3 लाख 94 हजार 674 बैंक खाते खोले गये हैं. जिला मुख्यालय में बैंकों के जिला समन्वयक के साथ समीक्षा बैठक मंे यह बात सामने आयी. इस योजना के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में 209 एवं 315 वार्डों का सर्वे किया गया था. ग्रामीण क्षेत्र में 2 लाख 18 हजार 458 एवं शहरी क्षेत्र में 1 लाख 66 हजार घरों का सर्वे किया गया. बैंकों द्वारा 3, 84, 584 खाते खोले गये तथा वैसे बैंक, जिसका एसएसए( सब सर्विस एरिया) नहीं मिला है, उनके द्वारा 10 हजार 90 बैंक खाता खोला गया. ———————-पेंशन योजना में इस माह से डीबीटीपेंशन योजना में डीबीटी लागू करने को लेकर शुक्रवार को श्रम सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग की. वीसी के बाद उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने बैंकों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. वीसी व बैठक में डीडीसी लाल मोहन महतो, जिला योजना पदाधिकारी बी अबरार, एलडीएम तन्मय कुमार कारक, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक अश्विनी कुमार मंडल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. श्रम सचिव ने पेंशन योजना के सभी लाभुकों का नेशनल पोर्टल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया(एनपीसीआइ) में मैपिंग करने तथा आधार सीडिंग बढ़ाने का निर्देश दिया. वहीं बैंकों के पदाधिकारियों की बैठक में उपायुक्त ने पेंशन के सभी लाभुकों का एनपीसीआइ में मैपिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जिले में पेंशन योजना के 54, 567 लाभुक हैं. इनमेंें से 11 हजार का एनपीसीआइ में मैपिंग किया जा चुका है. उन्हें डीबीटी का लाभ मिलेगा तथा शेष को पूर्व की तरह लाभ मिलेगा. 54 हजार 567 लाभुकों में से अब तक 39 हजार का आधार सीडिंग किया जा चुका है.
BREAKING NEWS
Advertisement
प्रधानमंत्री जनधन योजना : अब तक खुले 3.94 लाख बैंक खाते
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरप्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत जिले में 3 लाख 94 हजार 674 बैंक खाते खोले गये हैं. जिला मुख्यालय में बैंकों के जिला समन्वयक के साथ समीक्षा बैठक मंे यह बात सामने आयी. इस योजना के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में 209 एवं 315 वार्डों का सर्वे किया गया था. ग्रामीण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement