केएमपीएम के छात्र कॉलेज गेट से ही लौटा दिये गये. वहीं जिन स्कूल-कॉलेजों में परीक्षा चल रही है, उनमें कई स्थानों पर प्रश्नपत्र की कमी, परीक्षा में एक बेंच पर तीन से चार परीक्षार्थी व नकल की खुली छूट देखी गयी. कोर हिंदी के प्रश्नपत्र के पैकेट से फिलॉस्पी का प्रश्नपत्र भी निकला.
Advertisement
800 छात्र गेट पर खड़े रहे, बाद में लौटाये गये
जमशेदपुर: झारखंड अधिविद्य परिषद के मार्गदर्शन में 11वीं (इंटर फस्र्ट इयर) की परीक्षा बुधवार को आरंभ हुई. बिष्टुपुर स्थित मिसेज केएमपीएम इंटर कॉलेज को छोड़ जिले के अन्य 41 इंटर कॉलेज व प्लस टू स्कूलों में परीक्षा चल रही है. केएमपीएम के छात्र कॉलेज गेट से ही लौटा दिये गये. वहीं जिन स्कूल-कॉलेजों में परीक्षा […]
जमशेदपुर: झारखंड अधिविद्य परिषद के मार्गदर्शन में 11वीं (इंटर फस्र्ट इयर) की परीक्षा बुधवार को आरंभ हुई. बिष्टुपुर स्थित मिसेज केएमपीएम इंटर कॉलेज को छोड़ जिले के अन्य 41 इंटर कॉलेज व प्लस टू स्कूलों में परीक्षा चल रही है.
लौटाये गये 800 विद्यार्थी, आज से कक्षाएं : केएमपीएम इंटर कॉलेज में अस्थायी प्रस्वीकृति की वजह से परिषद ने केएमपीएम इंटर कॉलेज में 11वीं की परीक्षा की अनुमति नहीं दी. अन्य स्कूल-कॉलेजों की तरह केएमपीएम इंटर कॉलेज को प्रश्नपत्र व उत्तरपुस्तिका भी उपलब्ध नहीं करायी गयी. इस कारण कॉलेज में परीक्षा नहीं हो सकी. बुधवार की सुबह परीक्षा के लिए पहुंचे करीब 800 छात्र-छात्राएं घंटे भर कॉलेज गेट पर खड़े रहे. उसके बाद कॉलेज प्रबंधन की ओर से उन्हें परीक्षा नहीं होने की जानकारी दी गयी. बताया गया कि अस्थायी प्रस्वीकृति होने के कारण परिषद ने परीक्षा लेने से इनकार किया है.
राज्य में ऐसे और भी स्कूल-कॉलेज हैं, जहां परीक्षा नहीं हो रही है. कॉलेज के प्राचार्य एके मिश्र ने बताया कि आगामी दिनों में परिषद द्वारा मिसेज केएमपीएम समेत ऐसे सभी कॉलेजों के लिए पुन: परीक्षा आयोजित किये जाने की संभावना है. इसके बाद छात्र-छात्रएं लौट गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement