जमशेदपुर. टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव नहीं कराने को लेकर झारखंड हाइकोर्ट में एक याचिका दायर की गयी है.याचिका में डीसी पर हाइकोर्ट के फैसला को नहीं मानने का आरोप लगाते हुए अवमानना का मामला (कंटेम्पट ऑफ कोर्ट) चलाने का आग्रह किया गया है. हाइकोर्ट में पहले केस के शिकायतकर्ता धर्मेंद्र उपाध्याय की ओर से ही यह याचिका दायर की गयी है, जिसकी संख्या 9/2015 है. इस मामले में धर्मेंद्र उपाध्याय की ओर से संजय कुमार और राजेश कुमार सिंह अधिवक्ता हैं, जबकि इसमें राज्य सरकार व उपायुक्त को पार्टी बनाया गया है, जिनके वकील अधिवक्ता अजीत कुमार पूरे मामले में बहस करेंगे. उपरोक्त याचिका 8 जनवरी 2015 को दायर की गयी है. वहीं, एक मामला उपायुक्त की ओर से दायर किया गया है, जिसमें स्थिति स्पष्ट करने की मांग की गयी है और हाइकोर्ट के आदेश को स्पष्ट करते हुए यह मांग की गयी है कि तत्काल चुनाव में डीसी व एसपी की भूमिका क्या होगी, यह बताया जाये. यह याचिका 23 दिसंबर 2014 को दायर की गयी है, जिसका केस संख्या सीएमपी 445/2015 तय किया गया है. इस मामले में उपायुक्त की ओर से याचिका दायर करते हुए धर्मेंद्र उपाध्याय समेत अन्य को भी पार्टी बनाया गया है. इस मामले में महामंत्री बीके डिंडा को भी पार्टी बनाया गया है. इन सारे मामले को झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश चंद्रशेखर की अदालत ने एक साथ सुनवाई करने की बात कही है और फरवरी माह में इसकी सुनवाई की तिथि तय की गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
डीसी के खिलाफ अवमानना का मामला दायर
जमशेदपुर. टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव नहीं कराने को लेकर झारखंड हाइकोर्ट में एक याचिका दायर की गयी है.याचिका में डीसी पर हाइकोर्ट के फैसला को नहीं मानने का आरोप लगाते हुए अवमानना का मामला (कंटेम्पट ऑफ कोर्ट) चलाने का आग्रह किया गया है. हाइकोर्ट में पहले केस के शिकायतकर्ता धर्मेंद्र उपाध्याय की ओर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement