– कोल विद्रोह का 195वां वर्षगांठ पर हो रहा पदयात्रा- हो समाज के 18 युवा कर रहे हैं 8 दिवसीय पदयात्रा – 2 फरवरी को सिरिंगसिया पहुंचेगे पदयात्रा करने वाले युवा जमशेदपुर. कोल विद्रोह के 195 वें बरसी पर हो समाज के युवा शैक्षणिक जागरण अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत हो समाज के युवाओं ने 26 जनवरी को डुमरिया से सिरिंगसिया तक पदयात्रा का शुभारंभ किया. मंगलवार को पदयात्रा करने वाले 18 युवाओं का जत्था लौहनगरी जमशेदपुर पहुंचा. इस दौरान परसुडीह क्षेत्र के छोलागोड़ा में मोसो सोय समेत समाज के अन्य लोगों ने फूल माला से उनका स्वागत किया. उसके बाद करनडीह चौक में रायसिंह बानरा, सुनाराम बानसिंह, बागुनसिंह समेत अन्य ने फूल का माला पहनाकर गर्मजोशी स्वागत किया. रात्रि ठहराव के बाद बुधवार को पदयात्रा सोमाय झोपड़ी से आदित्यपुर-खरसावां होते हुए सिरिंगसिया के लिए प्रस्थान करेगा. पदयात्रा करने वालों में डोबरो पुरती, रिक्की बानरा, अनिल हाइबुरू, गंगाराम मुंडारी, गार्दी कुंकल, रामेश्वर अल्डा, सुधीर पुरती, लोतो कोड़ा, पप्पू हेंब्रम, दामू बोदरा, रवि हेंब्रम, जाम्बिरा लेयांगी, गुरूचरण हाइबुरू, सुकरा होनहागा, रायसिंह, बोदरा, प्रकाश बोदरा, कुनाल बोदरा व सुनील हेंब्रम शामिल हैं.
Advertisement
शैक्षणिक जनजागरण के लिए डुमरिया से सिरिंगसिया तक पदयात्रा फोटो डीएस 2 व 3
– कोल विद्रोह का 195वां वर्षगांठ पर हो रहा पदयात्रा- हो समाज के 18 युवा कर रहे हैं 8 दिवसीय पदयात्रा – 2 फरवरी को सिरिंगसिया पहुंचेगे पदयात्रा करने वाले युवा जमशेदपुर. कोल विद्रोह के 195 वें बरसी पर हो समाज के युवा शैक्षणिक जागरण अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत हो समाज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement