जमशेदपुर: संसाधन में बढ़ोतरी करने का दावा कर रही जमशेदपुर पुलिस अपने ट्रैफिक सिपाहियों को एक अदद शेड तक मुहैया नहीं करा पा रही है. नतीजतन विभिन्न चौक चौराहों पर डय़ूटी देने में इन्हें परेशानी होती है.
सोमवार को सुबह से हो रही बारिश के कारण ट्रैफिक पुलिस जवानों को भींग कर अपनी डय़ूटी करनी पड़ी. शेड नहीं होने के कारण ट्रैफिक नियंत्रण के लिए सड़क पर खुले आसमान के नीचे से इन्हें ट्रैफिक नियंत्रण का काम करना पड़ता है.