वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगणतंत्र दिवस को लेकर रविवार मध्य रात्रि से सोमवार मध्य रात्रि तक टाटानगर से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. नक्सली हमले की आशंका को लेकर यात्री ट्रेनों से पूर्व गुड्स ट्रेनों का मूवमेंट होगा. इसके अलावा नक्सल प्रभावित स्टेशन से ट्रेन को धीमी गति से पार किया जायेगा. टाटानगर, चक्रधरपुर, झारसुगुड़ा, खड़गपुर, घाटशिला, चांडिल, पुरुलिया, आद्रा सहित कई संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा जवानों की अलग से तैनाती की गयी है. टाटानगर स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों में डॉग स्क्वायड से जांच की जायेगी. टाटानगर रेल एसपी मृत्युंजय किशोर मितु ने सभी रेल थाना प्रभारी को सतर्क रहने का आदेश दिया है.एरिया मैनेजर कार्यालय में एआरएम झंडोत्तोलन करेंगे गणतंत्र दिवस पर टाटानगर रेल एरिया मैनेजर कार्यालय में सुबह नौ बजे एआरएम विनीत कुमार गुप्ता राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे. इसी तरह टाटा न्यू इलेक्ट्रिक लोको शेड में सीनियर डीइइ अभिमन्यु सेठा झंडा फहरायेंगे. इसी तरह रेल एसपी कार्यालय में रेल एसपी मृत्युंजय किशोर मितु झंडा फहरायेंगे.रेल एरिया में कब कहां झंडोत्तोलन होगाएआरएम कार्यालय : 9.00बजेटाटा न्यू इलेक्ट्रिक लोको शेड : 8.30 बजेरेल एसपी कार्यालय: 9.15 बजेरेल पुलिस एसोसिएशन कार्यालय : 9.45 बजेटाटानगर रेल थाना: 9.30 बजेदपू रेल मेंस यूनियन: 9.00 बजेदपू रेलवे मेंस कांग्रेस: 9.30 बजेदपू रेलवे अस्पताल : 8.30 बजे
Advertisement
गणतंत्र दिवस : ट्रेन सुरक्षा को लेकर हाइ अलर्ट
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगणतंत्र दिवस को लेकर रविवार मध्य रात्रि से सोमवार मध्य रात्रि तक टाटानगर से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. नक्सली हमले की आशंका को लेकर यात्री ट्रेनों से पूर्व गुड्स ट्रेनों का मूवमेंट होगा. इसके अलावा नक्सल प्रभावित स्टेशन से ट्रेन को धीमी गति से पार किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement