10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल में स्थानीयों की बहाली के लिए विधायकों ने बनाया दबाव

बहाली लोगों की बहाली किये जाने पर आंदोलन की चेतावनी कोल्हान के पांचों झामुमो विधायक ने सेल प्रबंधन से की वार्ता प्रतिनिधि, गुवास्टील आथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की गुवा, किरीबुरू, चिरिया खदानों में प्रस्तावित बहाली तथा गुवा में 105 पदों की नियुक्ति में स्थानीय बेरोजगारों की नियुक्ति सुनिश्चित कराने की मांग को लेकर झामुमो […]

बहाली लोगों की बहाली किये जाने पर आंदोलन की चेतावनी कोल्हान के पांचों झामुमो विधायक ने सेल प्रबंधन से की वार्ता प्रतिनिधि, गुवास्टील आथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की गुवा, किरीबुरू, चिरिया खदानों में प्रस्तावित बहाली तथा गुवा में 105 पदों की नियुक्ति में स्थानीय बेरोजगारों की नियुक्ति सुनिश्चित कराने की मांग को लेकर झामुमो ने सेल प्रबंधन पर दबाव बढ़ा दिया है. कोल्हान के पांचों झामुमो विधायकों ने शनिवार को गुवा में सेल महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा तथा मेघाहतुबुरु महाप्रबंधक दीनबंधु सेठी से लंबी वार्ता की. वार्ता दौरान पांचो विधायक ने स्पष्ट कर दिया कि सेल गुवा बहाली में सौ फीसदी स्थानीय लोगों की रोजगार मिलना चाहिए. सेल प्रबंधन से वार्ता के बाद चाईबासा विधायक दीपक बिरु वा ने कहा कि प्रस्तावित 105 पदों पर केवल स्थानीय युवकों की बहाली सुनिश्चित नहीं होने तक बहाली प्रक्रि या को रोका जायेगा. ऐसा संभव नहीं होने पर झामुमो वृहद पैमाने पर आंदोलन करेगा. उन्होंने किरीबुरू में 2009 में 40 बहाल किये गये कर्मचारियों की सूची भी सेल से मांगी है. विधायक बिरुवा ने कहा कि उपायुक्त, चाईबासा के निर्देशानुसार किये गये बहाली के आदेश को सार्वजनिक किया जाये. बिरु आ ने आगे कहा कि सारंडा के बेरोजगार युवको की सेल केजुअल में बहाली करे ताकि इन्हें अनुभव हो और ये सभी सेल की बहाली प्रक्रि या में योगदान कर सकें. बैठक में मनोहरपुर विधायक जोबा मांझी, मझगांव विधायक निराल पूर्ति, सराइकेला विधायक दशरथ गागराई, चाईबासा विधायक दीपक बिरु आ तथा चक्र धरपुर विधायक सामद के अलावा गोवर्धन चौरिसया, मंगल सिंह बोबोंगा, शेख मुख्तार, इकबाल अहमद, धनेश्वर महतो बामिया मांझी बामिया पूर्ति, राजेश सिडंल, सुनील पूर्ति आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें