फोटो फाइल संख्या 24सोनुवा1 मंे सोनुवा में स्थित सालु-नीलु स्कूल के स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमाफोटो फाइल संख्या 24सोनुवा2 मंे पूजा के मौके पर नाच कर खुशी का इजहार करते छात्राएं प्रतिनिधि,सोनुवासोनुवा के सभी स्कूल-कॉलेजों के अलावा कई गांवों में मंगलवार वसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना धूमधाम से की गयी. पूजा को लेकर स्कूली बच्चें रंग-बिरंगे परिधानों में सज-धज कर स्कूल पहुंचे. गांवांे में भी सरस्वती पूजा को लेकर उत्साह का माहौल दिखा़ सोनुवा के सालु-नीलु स्कूल, एसएस +2 उच्च विद्यालय, वीर अर्जुन सिंह महाविद्यालय, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, दीनदयाल शिशु मंदिर, बालिका मवि के अलावे कई गांवों में प्रतिमा स्थापित कर मां सरस्वती की पूजा की गयी.सिंचाई विभाग ने शुरू किया डैम गेट खोलने का कार्यफोटो 24सोनुवा 3 में डैम में गेट का काम करने पानी मंे जाते गोताखोरप्रतिनिधि ,सोनुवासोनुवा के पनसुवां डैम के बाएं गेट में लगे वॉल्व को खोलने का काम शनिवार को सिंचाई विभाग ने शुरू किया. शनिवार को गोताखोरों ने पानी के अंदर जाकर वॉल्व खोला ़ यह कार्य सिंचाई विभाग के जेई संतोष मुर्मू की देखरेख में किया गया़ जेई संतोष मुर्मू ने बताया कि अगले दो दिनों के भीतर डैम का पानी नहर तक पहुंच जायेगा़ विगत वर्ष जलपथ प्रमंडल रांची द्वारा डैम मरम्मत कार्य किया गया था़ जिसमंे डैम के दोनों गेट को पूरी तरह साल कर दिया गया़ जिसके बाद डैम का पानी नहर मंे जाना बंद हो गया व पानी के अभाव में खेतों में लगे रबी फसल सूखने लगे . किसानों द्वारा आंदोलन की चेतावनी देने के बाद विभाग हरकत मंे आया व शनिवार को काम शुरू किया.
Advertisement
स्कूल-कॉलेजो व गांवों में पूजी की मां सरस्वती
फोटो फाइल संख्या 24सोनुवा1 मंे सोनुवा में स्थित सालु-नीलु स्कूल के स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमाफोटो फाइल संख्या 24सोनुवा2 मंे पूजा के मौके पर नाच कर खुशी का इजहार करते छात्राएं प्रतिनिधि,सोनुवासोनुवा के सभी स्कूल-कॉलेजों के अलावा कई गांवों में मंगलवार वसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना धूमधाम से की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement