21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणतंत्र दिवस को लेकर हाई अलर्ट, जवान मुस्तैद फोटो मनमोहन 9

– बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आने- जाने वालों पर रखी जा रही नजर संवाददाता, जमशेदपुर गणतंत्र दिवस दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार को मानगो बस स्टैंड में सघन जांच अभियान चलाया गया. सीतारामडेरा पुलिस और क्यूआरटी की टीम ने मानगो बस स्टैंड में बसों व यात्रियों के सामानों की जांच की. इसके लिए सीतारामडेरा […]

– बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आने- जाने वालों पर रखी जा रही नजर संवाददाता, जमशेदपुर गणतंत्र दिवस दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार को मानगो बस स्टैंड में सघन जांच अभियान चलाया गया. सीतारामडेरा पुलिस और क्यूआरटी की टीम ने मानगो बस स्टैंड में बसों व यात्रियों के सामानों की जांच की. इसके लिए सीतारामडेरा के एएसआइ आरसी शर्मा एवं बालमुकुंद मिश्रा के नेतृत्व में दो टीम गठित की गयी थी. एक टीम ने रांची, बहरागोड़ा और बिहार जाने वाली लंबी दूरी और दूसरी टीम ओडि़शा, बंगाल की ओर आने-जाने वाली बसों में अभियान चलाया. टीम ने दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक अभियान जारी रखा. गृह मंत्रालय ने किया सभी जिलों को अलर्ट गृह मंत्रालय ने आतंकवादी एवं नक्सली घटना से निबटने के लिए सभी जिले को अलर्ट किया है. बंगाल सीमा से सटे जिलों में प्रवेश और निकासी करने वाले वाहनों के साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर पुलिस पैनी नजर रख रही है. शहर में बढ़ायी गयी सुरक्षा गणतंत्र दिवस को देखते हुए शहर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में गश्ती एवं सतर्कता बरतने का आदेश दिया गया है. आम जनता से अफवाह पर ध्यान नहीं देने और लावारिस वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को देने की अपील की गयी है. सभी थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्रों के होटल, लॉज में छापामारी करने और ठहरे हुए व्यक्ति की तलाशी लेने का निर्देश जारी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें