21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान में शूटिंग के दौरान गोलमुरी के विशाल की मौत

जमशेदपुर: जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित विजयनगर निवासी सूर्यकांत झा के पुत्र विशाल (22) की राजस्थान के झुंझनु में फोटो शूट के दौरान गिर कर मौत हो गयी. विशाल नोएडा के एशियन फिल्म एंड टेलीविजन एकेडमी में प्रोडक्शन का कोर्स कर रहा था. कोर्स के प्रोजेक्ट के सिलसिले में वह साथियों के साथ राजस्थान के झुंझनु […]

जमशेदपुर: जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित विजयनगर निवासी सूर्यकांत झा के पुत्र विशाल (22) की राजस्थान के झुंझनु में फोटो शूट के दौरान गिर कर मौत हो गयी. विशाल नोएडा के एशियन फिल्म एंड टेलीविजन एकेडमी में प्रोडक्शन का कोर्स कर रहा था. कोर्स के प्रोजेक्ट के सिलसिले में वह साथियों के साथ राजस्थान के झुंझनु गया था. इसी दौरान एक पुराने भवन से गिरकर उसकी मौत हो गयी. विशाल के पिता झाविमो के केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य हैं .पिता एवं परिवार के लोग शुक्रवार को दिल्ली होते हुए झुंझनु जायेंगे.
इधर विशाल की मौत की जानकारी मिलते ही गोलमुरी विजयनगर स्थित घर में कोहराम मच गया. माता-पिता समेत परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. सूर्यकांत झा ने बताया कि विशाल सितंबर 2014 में नोएडा स्थित एशियन फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीटय़ूट में तीन साल के कोर्स में दाखिला लिया था.
पिछले दिनों उसकी परीक्षा हुई थी और परीक्षा के बाद छुट्टी मिली थी. दो दिनों पूर्व वह मित्रों के साथ प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए झुंझनु गया था. उसके साथ भालूबासा निवासी पल्लव समेत कई अन्य छात्र भी थे. अच्छा लोकेशन देख कर विशाल और उसके साथी एक पुराने भवन का फोटो शूट करने गये. इसी दौरान विशाल लगभग चार मंजिले से नीचे गिर गया, जिससे उसके सिर में चोट लगी और उसकी मौत हो गयी. शव को झुंझनु के भगवान दास खेतान अस्पताल स्थित शीतगृह में रखा गया है. हादसे के बाद भालूबासा के पल्लव ने फोन कर उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी.
शहर में चलाता था रॉक बैंड: सूर्यकांत झा ने बताया कि विशाल को शुरू से ही कुछ अलग करने की इच्छा थी. वह पिछले कई वर्षो तक शहर में क्रास बैंड के नाम से रॉक बैंड चलाता था. पिता ने बताया कि विशाल को फिल्म डायरेक्टर बनने की तमन्ना थी, जिसके लिए उसने नोएडा स्थित एकेडमी में दाखिला लिया था . परीक्षा के बाद एकेडमी में छुट्टी हुई थी. वह घर आनेवाला था. लेकिन उसके बदले मौत की खबर आयी. विशाल अपने घर का बड़ा बेटा था. बहन चंड़ीगढ़ में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है तथा छोटा भाई रामकृष्ण मिशन स्कूल सिदगोड़ा में 10वीं का छात्र है.
कई झाविमो नेता पहुंचे: हादसे की खबर मिलने के बाद झाविमो के जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, मीडिया प्रभारी सीएच राममूर्ति व हलधर नारायण साह समेत झाविमो के कई लोग सूर्यकांत झा के घर गये और उन्हें साहस दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें