10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन हस्तांतरण पर निर्णय जल्द

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबारीडीह स्थित एडीएम हॉस्पिटल की जमीन मणिपाल अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन (माहे) को हस्तांतरित करने के मुद्दे पर जिला प्रशासन जल्द निर्णय लेगा. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने बताया कि टाटा स्टील द्वारा सौंपे गये प्रस्ताव पर टाटा स्टील के पदाधिकारियों के साथ दो बार बैठक हो चुकी है. सभी मुद्दों पर सहमति […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबारीडीह स्थित एडीएम हॉस्पिटल की जमीन मणिपाल अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन (माहे) को हस्तांतरित करने के मुद्दे पर जिला प्रशासन जल्द निर्णय लेगा. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने बताया कि टाटा स्टील द्वारा सौंपे गये प्रस्ताव पर टाटा स्टील के पदाधिकारियों के साथ दो बार बैठक हो चुकी है. सभी मुद्दों पर सहमति बन चुकी है. एक-दो दिनों में मंतव्य के साथ प्रस्ताव सरकार को भेज दिया जायेगा. उपायुक्त ने बताया कि प्रस्ताव भेजने का मामला अंतिम स्तर पर है और जल्द इस पर निर्णय हो जायेगा.मेडिकल-कॉलेज के लिए सरकार ने मांगा मंतव्य के साथ प्रस्ताव एडीएमएच की जमीन माहे को हस्तांतरित करने के संबंध में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जिला प्रशासन से मंतव्य के साथ प्रस्ताव मांगा है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव सुरेंद्र कुमार ने इस संबंध में उपायुक्त को पत्र लिखा है. पत्र में संयुक्त सचिव ने कहा है कि टाटा स्टील के नये प्रस्ताव के अनुसार एडीएमएच का सुपर स्ट्रक्चर, होल्डिंग के साथ (62. 857 एकड़ जमीन) सब लीज टाटा स्टील माहे को सशुल्क हस्तांतरित करेगी. स्टंप ड्यूटी, रजिस्ट्रेशन का भुगतान करते हुए इसे हस्तांतरित किया जायेगा. पत्र में कहा है कि एडीएमएच को 1 जुलाई 1952 में 20 साल के लिए सब लीज दिया दया था. पुन: सब लीज की अवधि 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ा दी गयी. संयुक्त सचिव ने कहा है कि एडीएमएच 25 बेड का हॉस्पिटल है. यहां पहले सौ बेड का हॉस्पिटल बनाया जायेगा तथा बाद मंे उसे दो सौ बेड किया जायेगा. संयुक्त सचिव ने उपायुक्त से इन तथ्यों की जांचकर प्रतिवेदन के साथ नियमानुसार स्पष्ट अभिलेख प्रस्ताव कोल्हान आयुक्त के माध्यम से सरकार को भेजने कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें