वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमनरेगा श्रमिकों के आधार संख्या को नरेगा सॉफ्ट में सीडिंग एवं सत्यापन करने में पूर्वी सिंहभूम पूरे राज्य में 20 वें स्थान पर है. पूरे राज्य में रामगढ़ प्रथम, लातेहार द्वितीय, खूंटी तृतीय, सरायकेला-खरसावां छठे व पश्चिम सिंहभूम 19 वें स्थान पर है. मनरेगा आयुक्त राहुल कुमार पुरवार ने सभी उपायुक्तों को पत्र लिख कर इस बात की जानकारी दी है. साथ ही 22 जनवरी को डीडीसी की होने वाली बैठक में प्रगति प्रतिवेदन लेकर आने का निर्देश दिया है. पत्र में आयुक्त ने कहा है कि सभी जिलों को नरेगा सॉफ्ट में आधार संख्या का सीडिंग, सत्यापन एवं फ्रिजिंग 31 दिसंबर तक पूरा कर लेना था, लेकिन अब तक लक्ष्य पूरा नहीं हुआ है. आयुक्त ने सभी सक्रिय श्रमिक के आधार की सीडिंग, उसका सत्यापन तथा इससे संबंधित सभी सूचनाएं बैंक एवं डाक घर को प्रेषण करने का कार्य पूरा करने को कहा है.आधार सीडिंग व सत्यापन में राज्य के प्रथम तीन जिलेनंबर जिला आधार नंबर सत्यापन1 रामगढ़85. 91 प्रतिशत 88.64 प्रतिशत2 लातेहार 85. 14 प्रतिशत 57. 60 प्रतिशत3 खूंटी 83.95 प्रतिशत 94. 58 प्रतिशत——————-कोल्हान के तीनों जिलों की स्थिति6 सरायकेला 78.45 प्रतिशत 63. 96 प्रतिशत19 पश्चिम सिंहभूम 57. 86 प्रतिशत 77.50 प्रतिशत20पूर्वी सिंहभूम 55.58 प्रतिशत62.99 प्रतिशत————————-पूर्वी सिंहभूम की स्थितिकुल सक्रिय श्रमिक : 1,70, 286आधार नंबर से जुड़े श्रमिक : 94, 648आधार का सत्यापन : 59, 619
BREAKING NEWS
Advertisement
मनरेगा आधार सीडिंग में पूर्वी सिंहभूम 20 वें स्थान पर
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमनरेगा श्रमिकों के आधार संख्या को नरेगा सॉफ्ट में सीडिंग एवं सत्यापन करने में पूर्वी सिंहभूम पूरे राज्य में 20 वें स्थान पर है. पूरे राज्य में रामगढ़ प्रथम, लातेहार द्वितीय, खूंटी तृतीय, सरायकेला-खरसावां छठे व पश्चिम सिंहभूम 19 वें स्थान पर है. मनरेगा आयुक्त राहुल कुमार पुरवार ने सभी उपायुक्तों को पत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement