14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसमान से गिरा 30 किलो का बर्फ

आदित्यपुर/जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित टाटा स्टील के एक क्र्वाटर में मंगलवार की सुबह बिना बारिश के 30 किलोग्राम की बर्फ की एक चट्टान गिरने की घटना चरचा का विषय बनी रही. अचानक गिरे इस बर्फ-पिंड से आंगन में खड़ी महिला और एक बच्च बाल-बाल बचे. हालांकि बर्फ के भारी टुकड़े से आंगन में लगे आम के […]

आदित्यपुर/जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित टाटा स्टील के एक क्र्वाटर में मंगलवार की सुबह बिना बारिश के 30 किलोग्राम की बर्फ की एक चट्टान गिरने की घटना चरचा का विषय बनी रही.
अचानक गिरे इस बर्फ-पिंड से आंगन में खड़ी महिला और एक बच्च बाल-बाल बचे. हालांकि बर्फ के भारी टुकड़े से आंगन में लगे आम के पेड़ की टहनियां व पत्ते गिर गये. आंगन की फर्श में दरारभी पड़ गयी.
मिली जानकारी के अनुसार टाटा स्टील कर्मी सुनील कुमार के ओसी रोड स्थित क्वार्टर नं 115एच/6 के आंगन में सुबह 8.10 बजे अचानक काफी आवाज के साथ बर्फ की एक बड़ी चट्टान आम के पेड़ से टकराते हुए जमीन पर गिरी. आंगन में गिरते ही बर्फ की चट्टान कई टुकड़ों में बंट गयी. घटना की सूचना श्री कुमार के आदित्यपुर में निवास करने वाले उनके परिजनों तथा एसडीओ प्रेम रंजन को भी दी गयी. बताया जाता है कि आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग भी किसी भारी दुर्घटना की आशंका के कारण दहल उठे. उन्हें लगा कि कहीं कोई बड़ी दुर्घटना तो नहीं हुई है.
सौ साल पहले नोवामुंडी में गिरा था बर्फ का गोला
बिष्टुपुर में बर्फ का गोला गिरना कोई नयी प्राकृतिक घटना नहीं है, बल्कि करीब 100 वर्ष पूर्व पश्चिमी सिंहभूम के नोवामुंडी इलाके में भी ऐसा हुआ था. दुनिया के विभिन्न देशों यानी मिस्र, क्यूबा के गर्म इलाकों में भी ऐसी घटना हो चुकी है. करीम सिटी कॉलेज भूगोल विभाग के वरीय शिक्षक डॉ मोहम्मद रियाज ने बताया कि यह जलवायु परिवर्तन का संकेत है. बर्फ तब जमता है, जब तापमान 0 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला जाये. हालांकि शहर में ऐसा नहीं होता, लेकिन संभव है कि आसमान में सीमित हिस्से में कुछ देर के लिए तापमान में अचानक गिरावट आयी हो. इस कारण वहां नमी ने बर्फ का रूप ले लिया. डॉ मोहम्मद रियाज ने बताया कि यह शोध का विषय है. वह इस पर शोध करेंगे. चूंकि यह गर्म इलाका है, इसलिए यहां ऐसा नहीं होना चाहिए. यह नकारात्मक संकेत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें