जमशेदपुर: जमशेदपुर आई हॉस्पिटल (जेइएच) को अत्याधुनिक बनाने की दिशा में सोमवार को भूमि पूजन किया गया. हॉस्पिटल की अध्यक्ष रुचि नरेंद्रन ने नारियल फोड़ कर अस्पताल के जीर्णोद्धार की शुरुआत की. इस अवसर पर मजदूर नेता राकेश्वर पांडे, डॉ सुशील बाजोरिया, बीके डिंडा सहित अन्य उपस्थित थे.
आई हॉस्पिटल के डॉ एसपी जखनवाल ने बताया कि पहले चरण में ओपीडी, मरीजों के बैठने की जगह और रजिस्ट्रेशन काउंटर को दुरुस्त किया जायेगा. अस्पताल के जीर्णोद्धार में 2.25 करोड़ रुपये खर्च होंगे. वर्तमान ओपीडी को अस्पताल के ऊपरी तल्ले पर ले जाया जा रहा है.
नीचे तल्ले का काम पूरा हो जाने के बाद उसे नीचे लाया जायेगा. दूसरे चरण में ओटी को अत्याधुनिक बनाने के साथ इंडोर सुविधाओं में सुधार तथा प्रबंधकीय पदाधिकारियों के कार्यालय का स्थानांतरण किया जायेगा. यहां ब्रांडेड ऑप्टिकल आउटलेट, अत्याधुनिक ओटी एवं कांफ्रेंस हॉल बनाया जायेगा. 1961 में स्थापित जमशेदपुर आई हॉस्पिटल में जमशेदपुर सहित इसके आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का माध्यमिक स्तर की नेत्र देखभाल सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक संस्था के रूप में कार्य कर रहा है.