उसके खिलाफ मृतका के पिता गणोश प्रमाणिक के बयान पर भादवि की धारा 306 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें पिंटू पर सुनीता को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया है. पुलिस पिंटू से पूछताछ कर रही है. इससे पूर्व मृतका के परिजनों ने उसके प्रेमी द्वारा उसकी हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए प्रेमी पिंटू दास व उसको मदद करने वाली पड़ोस की एक लड़की के खिलाफ आदित्यपुर थाना में शिकायत की थी.
Advertisement
दु:खद: प्रेम-प्रसंग में गयी सुनीता की जान, प्रेमी हुआ गिरफ्तार
गम्हरिया: गम्हरिया स्थित एक अपार्टमेंट से गिरने के कारण मृत युवती सुनीता प्रमाणिक की मौत प्रेम-प्रसंगों को लेकर हुई, यह खुलासा पुलिस की जांच व उसके परिजनों द्वारा की गयी शिकायत से हुआ. पुलिस इस मामले में उसके तथाकथित प्रेमी गम्हरिया निवासी युवक पिंटू दास को सोमवार की शाम उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. […]
गम्हरिया: गम्हरिया स्थित एक अपार्टमेंट से गिरने के कारण मृत युवती सुनीता प्रमाणिक की मौत प्रेम-प्रसंगों को लेकर हुई, यह खुलासा पुलिस की जांच व उसके परिजनों द्वारा की गयी शिकायत से हुआ. पुलिस इस मामले में उसके तथाकथित प्रेमी गम्हरिया निवासी युवक पिंटू दास को सोमवार की शाम उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
सुनीता साढ़े तीन बजे घर से निकली थी
मृतका के चचेरे भाई एंथेनी प्रामाणिक ने भी आशंका जतायी है कि सुनीता की मौत आत्महत्या या दुर्घटना का मामला न होकर हत्या का है. उसने बताया कि रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सुनीता अपनी चचेरी बहन के साथ निकली थी. इस बीच रास्ते में उसे पड़ोस में रहने वाली लड़की मिल गयी. जिसने सुनीता को अपने साथ उक्त अपार्टमेंट के उपर ले गयी. जहां पहले से ही पिंटू मौजूद था. इसी बीच अपनी दीदी को खोजते-खोजते सुरगुंजा भी अपार्टमेंट के ऊपर चली गयी. इसके बाद पिंटू ने सरगुंजा को नीचे उतर जाने को कहा. तब सुरगुंजा नीचे उतर गयी. कुछ देर बाद ही सुनीता ऊपर से नीचे गिर गयी. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. सुरगुंजा ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने उसे गंभीरावस्था में नर्सिग होम ले गये, जहां से तत्काल उसे टीएमएच भेज दिया गया. वहां उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement