जमशेदपुर: आदिम भूमिज मुंडा श्मशान रक्षा समिति की आपात बैठक में संतोष सिंह मुंडा ने कहा कि यदि पारडीह काली मंदिर के स्वरूप के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ की गयी, तो गंभीर परिणाम होंगे. मंदिर बचाने को लेकर पटमदा के लावा गांव में बैठक बुलायी गयी थी.
अध्यक्षता संतोष सिंह मुंडा ने की. इसमें भूमिज समाज के अलावा सैकड़ों ग्रामीण जुटेथे.
पुरजोर विरोध की चेतावनी
श्री मुंडा ने कहा कि समाज का काली मंदिर से सीधा जुड़ाव है. मंदिर का किसी तरह का नुकसान समाज बरदाश्त नहीं करेगा. उन्होंने मंदिर की दीवार पर निशान लगाने की निंदा करते हुए मधुकॉम कंपनी व प्रशासन को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी. श्री मुंडा ने कहा कि इस मंदिर में हमारे पूर्वज माधव सिंह भूमिज पूजा किया करते थे.