लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर स्टाइल, सेफ्टी दोनों ही एक साथ मिल जायें तो भला इससे बेहतर क्या हो सकता है. जी हां अब स्लीवलेस हुड जैकेट्स के साथ अब आप स्टाइल और सेफ्टी दोनों एक साथ पा सकते हैं. ये जैकेट बेहद ही स्टाइलिश, सेफ और मल्टी परपज है. जहां तक बात है स्टाइल की तो बिना स्लीव वाले इस जैकेट में कॉलर को काफी यूनीक तरीके से डिजाइन किया गया है. और राउंड कॉलर के पास अलग कलर को यूज किया गया है. इसके अलावा इसके शोल्डर पर दो पैचेज लगाये गये हैं जो इस जैकेट की खूबसूरती को और भी बढ़ाते हैं. इसमें एक सेंट्रलाइज चेन दी गई है जिसे आप इस ओपेन पैटर्न में पहन कर स्टाइल मार सकते हैं. जहां तक बात है सेफ्टी की तो इस जैकेट में एक अटैच्ड हुड दिया गया है जो आपको एक्स्ट्रा सेफ्टी प्रोवाइड करता है. इसके अलावा इसे मोटे कॉटन फैब्रिक से बनाया गया है. जो ठंड से बचाने में कारगर होता है. जहां तक बात है यूटीलिटी की तो इसे जैकेट काफी मल्टी परपज भी है. इसके फ्रंट में 4 पॉकेट्स दी गई हैं. जिससे आप अपनी जरूरत का सामान जैसे मोबाइल, वॉलेट, आदि काफी आसानी से कैरी कर सकते हैं. इस जैकेट को आप डेनिम के साथ पहनें तो ये काफी अच्छा लुक देती हैं. प्राइस – 750 रुपये से लेकरखासियत – स्टाइलिश, सेफ, मल्टी परपज, क्वालिटी फैब्रिक, अटैच्ड हुड, कलरफुल
Advertisement
फैशन एप्स : स्लीवलेस हुड जैकेट्स असंपादित
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर स्टाइल, सेफ्टी दोनों ही एक साथ मिल जायें तो भला इससे बेहतर क्या हो सकता है. जी हां अब स्लीवलेस हुड जैकेट्स के साथ अब आप स्टाइल और सेफ्टी दोनों एक साथ पा सकते हैं. ये जैकेट बेहद ही स्टाइलिश, सेफ और मल्टी परपज है. जहां तक बात है स्टाइल की तो बिना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement