14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपाल मैदान में दिखेगी सांस्कृतिक एकता की झलक ( फोटो ऋषि तिवारी -23

किसने क्या कहा -टुसू पर्व पर तीन दिवसीय छुट्टी के लिए मुख्यमंत्री से बात करेंगे- विद्युतवरण महतो, सांसद-टुसू एकता व भाइचारा का प्रतीक -आस्तिक महतो-टुसू झारखंड की संस्कृति की पहचान – साधुचरण महतो, विधायकसंवाददाता, जमशेदपुर गोपाल मैदान में 21 जनवरी को आयोजित हो रहे टुसू मेला में झारखंड, पश्चिम बंगाल तथा ओडि़शा से डेढ़ लाख […]

किसने क्या कहा -टुसू पर्व पर तीन दिवसीय छुट्टी के लिए मुख्यमंत्री से बात करेंगे- विद्युतवरण महतो, सांसद-टुसू एकता व भाइचारा का प्रतीक -आस्तिक महतो-टुसू झारखंड की संस्कृति की पहचान – साधुचरण महतो, विधायकसंवाददाता, जमशेदपुर गोपाल मैदान में 21 जनवरी को आयोजित हो रहे टुसू मेला में झारखंड, पश्चिम बंगाल तथा ओडि़शा से डेढ़ लाख से अधिक लोग शामिल होंगे. मेले में मांदर व नगाडे़ की थाप पर नृत्य करते हुए एकजुटता प्रदर्शित करेंगे. उक्त बातें झारखंड एकता मंच की ओर से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित वक्ताओं ने कही. सोनारी कागलनगर स्थित एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सांसद विद्युतवरण महतो,विधायक साधुचरण महतो, आस्तिक महतो, बबलू महतो, फणींद्र महतो व अशोक सिंह समेत अन्य उपस्थित थे. शहीद सांसद सुनील महतो के परिवार को मदद : सांसद ने कहा कि दिवंगत सांसद सुनील महतो के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. परिवार के सदस्यों को आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बनाने के लिए टाटा कंपनी के एमडी के बात करेंगे. मुख्यमंत्री से परिजन को नौकरी देने पर चर्चा करेंगे.टुसू प्रतिमा पुरस्कार प्रथम पुरस्कार-31 हजार रुपयेद्वितीय -25 हजारतृतीय -20 हजारचतुर्थ-15 हजारपंचम -11 हजारषष्ठम – 7 हजारसप्तम-5 हजारचौडल का पुरस्कारप्रथम पुरस्कार-25 हजारद्वितीय -20 हजारतृतीय -15 हजारचतुर्थ -11 हजारबूढ़ी गाड़ी नाच पुरस्कारप्रथम पुरस्कार-15 हजारद्वितीय -11 हजारतृतीय – 7 हजारचतुर्थ-5 हजार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें