फोटो18 नोवा 1 – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते डीटीओ व बीडीओ-816.18 नोवा 2 – आंगनबाड़ी केंद्र का मुआयना करते बीडीओ-8160.प्रतिनिधि, नोवामुंडीप्रखंड पर्यवेक्षक सह डीटीओ नवीन कुमार व बीडीओ अमरेन डांग ने बड़ाजामदा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. प्रभारी डॉ बीएन सिन्हा उपस्थित मिले. मरीजों का बेडरूम, जलापूर्ति योजनाओं की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्था का हाल जाना. उन्होंने बताया कि औचक निरीक्षण का असर देखने को मिल रहा है. गायब रहने वाले कर्मी अब ड्यूटी पर देखे जा रहे हैं. बीडीओ अमरेन डांग ने कहा कि हर काम सिस्टम से चले. कर्मचारी उपस्थिति सुनिश्चित करें. ड्यूटी के प्रति कर्मचारियों को जवाबदेह बनाना है. लखनसाई-2 आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया गया. इसमें नामांकित बच्चों के मुकाबले 14 बच्चे उपस्थित थे. औसतन हरेक आंगनबाड़ी केंद्र की सुविकाएं 25 से 35 बच्चों की उपस्थिति दिखाते हैं, जबकि हकीकत कुछ और ही है. इन बच्चों का पोषाहार का वारा-न्यारा किया जाता रहा है. खास कर ग्रामीण क्षेत्र के केंद्र प्राय: बंद ही रहते हैं. अपराह्न तीन बजे तक शिक्षा केंद्र के बच्चों को नहीं दी जाती है. सीडीपीओ लक्ष्मी भारती को खुद जांच में अनियमितताएं मिल रही हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
ड्यूटी के प्रति जवाबदेह बने कर्मचारी : बीडीओ
फोटो18 नोवा 1 – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते डीटीओ व बीडीओ-816.18 नोवा 2 – आंगनबाड़ी केंद्र का मुआयना करते बीडीओ-8160.प्रतिनिधि, नोवामुंडीप्रखंड पर्यवेक्षक सह डीटीओ नवीन कुमार व बीडीओ अमरेन डांग ने बड़ाजामदा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. प्रभारी डॉ बीएन सिन्हा उपस्थित मिले. मरीजों का बेडरूम, जलापूर्ति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement