प्रीमियर लीग क्रिकेटर टूर्नामेंट का उद्घाटन फोटो15 नोवा 4 – खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते अतिथि.15 नोवा 5 – ध्वजारोपण करते जिंदल कंपनी के एवीपी.प्रतिनिधि, नोवामुंडीबड़ाजामदा स्थित भट्ठीसाई मैदान में बड़ाजामदा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित प्रीमियर लीग क्रिकेटर टूर्नामेंट का उद्घाटन जिंदल स्टील एंड पावर लि. के असिस्टेंट वीपी प्रमोद कुमार ने गुरुवार को किया. मौके पर मुख्य अतिथियों का कमेटियों की ओर से जोरदार स्वागत के साथ ही जम कर आतिशबाजी की गयी. पिच का उद्घाटन मुख्य अतिथि ने फीता काट कर एवं बल्लेबाजी कर किया. इस मौके पर उद्घाटन मैच खेलने उतरी नोवामुंडी की टीम ने बरायबुरू की टीम को 98 रन से पराजित कर दिया. नोवामुंडी की टीम ने 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 177 रन बना कर बरायबुरू टीम को 178 का लक्ष्य दिया. नोवामुंडी की टीम में बल्लेबाजी करने उतरे चंदन ने 23 गेंद पर 11 छक्का व 2 चौकों की मदद से 82 रन बनाने में सफलता हासिल की. वहीं जवाबी पारी खेलते हुए बरायबुरू की टीम 10 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 79 रन ही बना पायी. उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से विमलेश सिंह, रामाकांत बेहरा, जानुमजय महतो, चरण गोप, जगन्नाथ गोप, संतोष प्रसाद, आलोक दत्ता, रमेश पांडेय, आमोद मिश्रा, राजा तिर्की, संदीप साव, संतोष महाकुड़, शशि आपट, पवन गोप, रिंकी गुप्ता, बीरबल प्रसाद, दीपक गुप्ता, धर्मेंद्र चौरसिया, मुकेश सिन्हा, राज किशोर, विक्की गुप्ता, सूरज गुप्ता, दिनेश मुखी, कोमल गोलाइत, दिनेश मुखी, रमेश ठाकुर, मोहित सिंह, भुवन बारीक, भानु गुप्ता समेत अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
नोवामुंडी ने बरायबुरू को 98 रन से रौंदा
प्रीमियर लीग क्रिकेटर टूर्नामेंट का उद्घाटन फोटो15 नोवा 4 – खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते अतिथि.15 नोवा 5 – ध्वजारोपण करते जिंदल कंपनी के एवीपी.प्रतिनिधि, नोवामुंडीबड़ाजामदा स्थित भट्ठीसाई मैदान में बड़ाजामदा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित प्रीमियर लीग क्रिकेटर टूर्नामेंट का उद्घाटन जिंदल स्टील एंड पावर लि. के असिस्टेंट वीपी प्रमोद कुमार ने गुरुवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement