– दो घंटे तक क्षेत्र में भरा रहा धुआं – दमकल की दो गाडि़यों ने एक घंटे में बुझायी आग वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो के जवाहरनगर रोड नंबर 11 स्थित मो इरफान के खस गोदाम में गुरुवार मध्याह्न 12 बजे अचानक आग लग गयी. इससे निकलने वाले धुआं से गोदाम के पास स्थित टी खान बिल्डिंग में रहने वाले लोग करीब दो घंटे तक परेशान रहे. इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की दो गाडि़यों को गोदाम की गली संकरी होने के कारण 200 मीटर दूर ही रुकना पड़ा. दमकलकर्मियों ने करीब एक घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची. घटना में कितने का नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गयी है. वहीं आग लगने के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है. इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मानगो के जवाहरनगर रोड नंबर 14 निवासी हाफीज हुजैर का गोदाम उसका रिश्तेदार मो इरफान ने भाड़ा पर लिया था. उसमें खस (एक प्रकार का घास) रखा हुआ था. गुरुवार मध्याह्न 12 बजे लोगों ने गोदाम से धुआं निकलते देखा और फोन पर इसकी जानकारी मो इरफान को दी. मो इरफान ने लोगों की मदद से दमकल पहुंचने के पहले बालटी से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया. इतने में दमकल की दो गाडि़यां मौके पर पहुंची. टी खान बिल्डिंग से बाहर निकले लोगखस के गोदाम में लगी आग से उठ रहे धुआं से टी खान बिल्डिंग के लोगों को काफी परेशानी हुई. दो घंटे तक धुआं उनके घरों में घुसता रहा. अधिकांश लोग अपने घर से बाहर निकल गये थे. धुआं से निजात पाने के लिए बिल्डिंग से भी लोगों ने गोदाम में पानी फेंका.
BREAKING NEWS
Advertisement
मानगो : खस गोदाम में आग, धुआं से लोग परेशान (फोटो है मनमोहन 7)
– दो घंटे तक क्षेत्र में भरा रहा धुआं – दमकल की दो गाडि़यों ने एक घंटे में बुझायी आग वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो के जवाहरनगर रोड नंबर 11 स्थित मो इरफान के खस गोदाम में गुरुवार मध्याह्न 12 बजे अचानक आग लग गयी. इससे निकलने वाले धुआं से गोदाम के पास स्थित टी खान बिल्डिंग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement