जमशेदपुर/ चक्रधरपुर: टाटानगर और चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में जल्द ही कॉरपोरेट हॉस्पिटल की तरह चिकित्सीय सुविधा मिलेगी. इसके लिए रेलवे जल्द ही प्रतिष्ठित प्राइवेट मेडिकल संस्थाओं से एमओयू करेगा.
बुधवार को चक्रधरपुर डिवीजन के पीएनएम में स्वास्थ्य के प्रमुख एजेंडे पर विचार- विमर्श के बाद डीआरएम राजीव अग्रवाल ने अपनी सहमति प्रदान की. पूर्व के कई पीएनएम में रेलवे अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा जांच तथा व्यवस्था में आधुनिकीकरण लाने की मांग की गयी थी. बुधवार को डिवीजन पीएनएम में पुन: इस सवाल को मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक एसआर मिश्र ने रेलवे प्रबंधन के समक्ष यह मुद्दा उठाया.