शिव कुमार यादव ने बताया कि भुइयांडीह ग्वाला बस्ती निवासी चालक अरविंद कुमार तिवारी दोपहर पौने तीन बजे ट्रक लेकर मेरीन ड्राइव की तरफ जा रहा था. पुराना कोर्ट से आगे मेरीन ड्राइव जाने वाले रास्ते में ट्रक बंद हो गया.
इसके कारण पीछे वाहनों की कतार लग गयी. इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और चालक को ट्रक स्टार्ट करने को कहा. चालक से गाड़ी का पेपर मांगा. इसका विरोध करने पर चालक को लाठी से पीट दिया. सूचना पाकर ट्रक मालिक पहुंचे और घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले गये.