टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से विधि उप समाहर्ता अनिल कुमार राय ने झारखंड उच्च न्यायालय में सिविल मिसलेनियस पीटिशन (सीएमपी) दायर कर चुनाव कराने के लिए तीन बिंदुओं- चुनाव संपादित कौन करेगा, चुनाव की प्रक्रिया क्या होगी, डीसी-एसपी की क्या भूमिका होगी, पर दिशा निर्देश मांगा था. सीएमपी में श्रमायुक्त, टाटा वर्कर्स यूनियन के महामंत्री बीके डिंडा समेत अन्य को पार्टी बनाया गया था. दोनों गुटों के लोगों ने भी उपायुक्त को पत्र देकर पार्टी बनाने की मांग की थी जिसे जिला प्रशासन ने अस्वीकार कर दिया है.
Advertisement
टाटा वर्कर्स यूनियन: दोनों गुट के आवेदन को जिला प्रशासन ने किया अस्वीकार, कहा पार्टी बनने के लिए कोर्ट जायें
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर रघुनाथ पांडेय एवं पीएन सिंह गुट द्वारा उपायुक्त को आवेदन देकर जिला प्रशासन की ओर से दायर याचिका में पार्टी बनाने की मांग की है. जिला प्रशासन द्वारा तकनीकी कारणों से पार्टी बनाने से इनकार कर दिया गया है. दोनों गुट को कहा गया है कि वे […]
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर रघुनाथ पांडेय एवं पीएन सिंह गुट द्वारा उपायुक्त को आवेदन देकर जिला प्रशासन की ओर से दायर याचिका में पार्टी बनाने की मांग की है. जिला प्रशासन द्वारा तकनीकी कारणों से पार्टी बनाने से इनकार कर दिया गया है. दोनों गुट को कहा गया है कि वे चाहें तो कोर्ट में अर्जी देकर पार्टी बन सकते हैं.
दूसरी ओर, पीएन सिंह गुट के डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु, आरके सिंह, सतीश सिंह समेत अन्य लोग रांची रवाना हो गये हैं. वे लोग रांची में ही बातचीत करेंगे. वे लोग कोर्ट में अपने आपको पार्टी बनाने की मांग करने के लिए रांची गये है. वहीं, इस मामले के शिकायतकर्ता धर्मेद्र उपाध्याय और यूनियन के महामंत्री बीके डिंडा को कोर्ट की सुनवाई में पार्टी बना दिया गया है. वहां उनकी भी बातों को सुना जायेगा. हालांकि, अभी सारे लोग इसका इंतजार कर रहे हैं कि इसकी सुनवाई हो और चुनाव करा लिया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement