नयी जिम्मेवारी के बाद भी वे संत मेरीज इंगलिश स्कूल के पद पर बने रहेंगे. हालांकि अगले सत्र यानी मई के बाद नये प्रिंसिपल को बहाल किया जायेगा. नये सत्र में प्रिंसिपल कौन होगा, यह दो महीने के बाद तय होगा. इस दौरान जमशेदपुर डाइसिस कार्य भी फादर डेविड विन्सेंट देखेंगे. उनके अधीन संत मेरीज इंगलिश स्कूल, संत मेरीज इंगलिश स्कूल, संत जोसेफ चर्च स्कूल, संत रॉबर्ट स्कूल, चाईबासा के स्कूल समेत धनबाद के लोयोला स्कूल की जिम्मेवारी रहेगी. नयी जिम्मेवारी मिलने के बाद फादर डेविड विन्सेंट ने कहा कि वे सेवा भाव से काम करते रहेंगे. जितनी बड़ी जिम्मेवारी दी गयी है, उसे 100 फीसदी पूरा करेंगे. समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा दी जायेगी. गौरतलब है कि चार साल पहले फादर डेविड विन्सेंट को संत मेरीज इंगलिश स्कूल का प्रिंसिपल बनाया गया था.
Advertisement
संत मेरीज के प्रिंसिपल बने वीकर जनरल
जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित संत मेरीज इंगलिश स्कूल के प्रिंसिपल फादर डेविड विन्सेंट को जमशेदपुर डाइसिस का वीकर जनरल बनाया गया है. वे 14 जनवरी को गोलमुरी चर्च में शपथ लेंगे. इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गयी है. फादर वाल्टर क्रास्टा के निधन के बाद से वीकर जनरल का पद खाली था. नयी जिम्मेवारी के बाद […]
जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित संत मेरीज इंगलिश स्कूल के प्रिंसिपल फादर डेविड विन्सेंट को जमशेदपुर डाइसिस का वीकर जनरल बनाया गया है. वे 14 जनवरी को गोलमुरी चर्च में शपथ लेंगे. इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गयी है. फादर वाल्टर क्रास्टा के निधन के बाद से वीकर जनरल का पद खाली था.
बेल्डीह चर्च स्कूल के नये प्रिंसिपल ने लिया चार्ज
बेल्डीह चर्च स्कूल में नये प्रिंसिपल को बहाल कर लिया गया है. डी जॉन को स्कूल का नया प्रिंसिपल बनाया गया है. तीन दिनों पूर्व प्रिंसिपल के रूप में जिम्मेवारी संभालने के बाद सबसे पहले उन्होंने स्कूल प्रबंधन समिति से जुड़े लोगों से मुलाकात की. इसके बाद स्कूली शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ बैठक की . सभी से परिचय के बाद उन्होंने अपने विजन और मिशन से सभी को अवगत कराया. प्रिंसिपल डी जॉन ने स्कूल के सीनियर सेक्शन के बच्चों से बातें की. मंगलवार से वे नियमित रूप से कार्यभार संभालेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement