जमशेदपुर: टाटा स्टील के गेस्ट हाउस का किराया बढ़ाने के मुद्दे पर जिच उत्पन्न हो गया है. मंगलवार को टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह ने ऑफिस बियर्स के साथ बैठक की, जिसमें गेस्ट हाउस के किराये पर चर्चा की गयी. ऑफिस बियर्स ने कहा कि वर्तमान व्यवस्था में किराया नहीं बढ़ाया जाये. अगर व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाती है तो नया किराया तय कर लिया जाये. अध्यक्ष पीएन सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू और महामंत्री बीके डिंडा से एसी समेत तमाम सुविधा देने के बाद ही किराया बढ़ाने की बात कही गयी.
इसके बाद यूनियन के टॉप थ्री पदाधिकारी जीएम आइआर आरपी सिंह से मिलने पहुंचे. बातचीत के दौरान प्रबंधन की ओर से कहा गया कि मौजूदा व्यवस्था में ही गेस्ट हाउस का किराया बढ़ाना होगा, क्योंकि महंगाई ज्यादा है और हर तीन साल में किराया बढ़ता है. अभी चार वर्ष बीत चुके हैं. इस पर यूनियन पदाधिकारी वहां से लौट आये. उन्होंने नये सिरे से ऑफिस बियर्स के समक्ष प्रस्ताव रखने की बात कही है, जिसके आधार पर किराया तय किया जायेगा.
मनाली गेस्ट हाउस का फाइनल होना रुकानया किराया तय नहीं होने के कारण मनाली गेस्ट हाउस को फाइनल किया जाना रोक दिया गया है. हालांकि, ऑफिस बियर्स ने बैठक में टॉप थ्री को कहा कि वे लोग मनाली गेस्ट हाउस का किराया अलग से तय कर लें. पुराने गेस्ट हाउस का किराया बातचीत के बाद ही फाइनल किया जाये.